Anupamaa Spoiler: तोषू को ऐसे जलील करेगी अनु, अनुज को होगी यह गलतफहमी
TV Jan 27 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से छोटी अनु हो जाएगी परेशान
अनुपमा में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि श्रुति के पास अनुपमा का कॉल आएगा, जिससे छोटी अनु काफी परेशान हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
आधी रात में दीपू के साथ यहां जाएगी अनुपमा
अब शो में दिखाया जाएगा कि किंजल की बेटी परी की तबीयत खराब होने की वजह से अनुपमा, दीपू के साथ आधी रात में उसके घर जाएगी। तभी तोषू वहां आ जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से परेशान होगा तोषू
तोषू, अनुपमा को देखते ही परेशान हो जाएगा। फिर तोषू बदतमीजी की सारी हदें पार करेगा और अनुपमा के हाथ में टैक्सी का किराया रखते हुए उसे जाने के लिए कहेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से टूटेगा अनुपमा का दिल
यह सब सुनने के बाद अनुपमा का दिल टूट जाएगा। फिर अनुपमा, तोषू को सबक सिखाएगी, लेकिन तोषू को कुछ समझ नहीं आएगा। इसके बाद अनुपमा वहां से चली जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐसे होगी अनुज-अनु की मुलाकात
इसके बाद अनुज-अनुपमा की मुलाकात होगी। इस दौरान अनुज एक कैफे में दीपू के साथ बैठा होगा। ऐसे में उसे दीपू बताएगा कि वो किसी खास का इंतजार कर रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को होगी यह गलतफहमी
इस दौरान अनुपमा की एंट्री होगी। अनुज और अनुपमा एक दूसरे को देखकर चौंक जाएंगे, लेकिन अनुज को गलतफहमी हो जाएगी कि अनुपमा और यशदीप के बीच कुछ रिश्ता है।