Hindi

Anupamaa में इस शख्स को पड़ेगी, क्या हो जाएगी मौत?

Hindi

अनुपमा को मिलेगा आध्या का लेटर

अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, मेघा के घर तक पहुंच गई है, जहां उसे आध्या का लेटर मिल जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा इस वजह से होगी शॉक

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, मेघा का पागलपन अपनी आंखों से देख लेगी। ऐसे में देखेगी कि मेघा अपने पति से कहेगी कि वो प्रिया को कहीं जाने नहीं देगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा उठाएगी यह कदम

इस दौरान मेघा को उसका पति खूब समझाएगा, लेकिन वो कुछ नहीं समझेगी। ये सब देखकर अनुपमा सबकुछ समझ जाएगी और अपने घर आ जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को पता चलेगी यह सच्चाई

दूसरी तरफ आध्या किसी तरह मेघा को मंदिर चलने के लिए बोलेगी और वो रेडी हो जाएगी, लेकिन तभी मेघा, आध्या और अनुपमा की फोटो रूम में देख लेगी, लेकिन आध्या को पता नहीं चलेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा को मिलेगा आध्या का लेटर

वहीं अनुपमा फिर मेघा के घर आएगी और वहां पर मेघा-आध्या की तस्वीर देखएगी। अनु को आध्या का लेटर मिलेगा, जिसमें लिखा होगा कि उसने उसके खिलाफ, जो किया है उसके लिए वह दोषी है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

अनुपमा में जल्द ही दिखाया जाएगा कि आध्या, अनुज से फिर से मिलाएगी। वहीं अनुपमा को उसकी बीमारी का पता चलेगा और वो अस्पताल में भर्ती हो जाएगी।

Image credits: Social Media

TRP REPORT: झनक को पछाड़कर इस शो ने मारी बाजी, KKK14 का हुआ बुरा हाल

BB18 में होगी STREE 2 के इस STARS की एंट्री, जानें और किसे किया अप्रोच

सुधांशु पांडे के अलावा इन STAR ने अचानक छोड़ा शो, जानें क्या है वजह?

2 पलंग और 8 लोग...वह किस्सा याद कर बोले अमिताभ बच्चन- बहुत मजा आता था