Hindi

2 पलंग और 8 लोग...वह किस्सा याद कर बोले अमिताभ बच्चन- बहुत मजा आता था

Hindi

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया संघर्ष का किस्सा

महानायक अमिताभ बच्चन ने 'KBC 16' के हालिया एपिसोड में अपने संघर्ष का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि पहली नकरी उन्हें ऐसे मिली और उनकी तनख्वाह कितनी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे याद आया बिग बी को अपना संघर्ष

दरअसल, हॉटसीट पर महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) अभ्यर्थी कृष्णा सेलुकर बैठे हुए थे। उन्होंने बताया MPSC की तेयारी के लिए पुणे में वे एक कमरे में वे 8 लोग साथ रहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कृष्णा सेलुकर के खुलासे से बिग बी को नहीं हुआ अचंभा

अमिताभ ने कृष्णा को जवाब देते हुए कहा, "8 लोग एक कमरे में। 8 से हमें इतना आश्चर्य नहीं है। हम जो अपना कॉलेज से पढ़ाई करके निकले तो नौकरी ढूंढने के लिए कोलकाता गए।"

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन को कोलकाता में मिली पहली नौकरी

बिग बी ने आगे कहा, "वहां (कोलकाता में) किसी तरह से नौकरी मिल गई। 400 रुपए महीने के। वहां पर भी हम जहां रहते थे ना, 8 लोग एक कमरे में थे।"

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ बच्चन बोले- बहुत मजा आता था

बकौल अमिताभ, "बहुत मजा आता था। थे हम लोग 8, पलंग थे 2। ज़मीन पर सोना पड़ता था। आपस में खुश रहते थे। आपस में झगड़ा होता था..आज इधर सोएंगे, कौन पलंग सोएगा, बिस्तर पर रहेगा।"

Image credits: Social Media
Hindi

1962 में लगी थी अमिताभ बच्चन की पहली नौकरी

अमिताभ बच्चन को पहली नौकरी फिल्मों में आने से पहले 1962 में कोलकाता की एक कंपनी के कोल डिपार्टमेंट में मिली थी। वे धनबाद और आसनसोल की कोयले की खदान में काम करते थे।

Image Credits: Social Media