Anupamaa 3 Upcoming Twist: यह शख्स होगा अनुज का असली पिता
TV Jan 02 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुपमा की लगी अमेरिका में नौकरी
'अनुपमा' में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका में नौकरी करने लगी है। वहीं उसकी पहचान भी सबके सामने आ गई है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को होगा यह शक
लोग जान गए हैं कि जोशी बेन कोई और नहीं बल्कि अनुपमा ही है। अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज को शक होने लगेगा कि अनुपमा भी अमेरिका में ही है।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी के सामने आई जोशी बेन की सच्चाई
दूसरी तरफ श्रुति, अनुपमा की असली पहचान बताने की कोशिश करेगी। श्रुति साबित कर देगी कि जोशी बेन ही अनुपमा है। ऐसे में आद्या के सामने जोशी बेन की असली पहचान आ जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी बनाएगी यह प्लान
फिर अनुज की दोबारा शादी करने के लिए आद्या, श्रुति को मोहरा बनाएगी। आद्या, श्रुति को अनुज की पत्नी बनने के लिए कहेगी। इसके बाद इसकी कहानी में एक और ट्विस्ट आएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
शो में होगी एक नई एंट्री
दरअसल शो में एक महिला की एंट्री होगी, जो अनुपमा के बॉस की मां होगी। उनके आने से अनुपमा की जिंदगी काफी हद तक संवर जाएगी। वो हर दम अनुपमा की मदद करेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज की लाइफ में आएगा ट्विस्ट
वहीं कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यशपाल और अनुज में काफी बड़ा कनेक्शन होने वाला है। कहानी में आगे पता चलेगा कि यशपाल ही अनुज का असली पिता होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा के सामने आई यह सच्चाई
यशपाल को मालती देवी धोखा देकर चली गई थी। अनुपमा को यह सच्चाई जल्द ही पता चल जाएगी। फिर वो अनुज से मिलने के बाद यशपाल से भी उसे मिलवाएगी।