KWK 8 में जाह्नवी कपूर ने ऐसे कंफर्म किया शिखर पहाड़िया संग रिश्ता
TV Jan 01 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
जान्हवी-खुशी ने किए कई खुलासे
करण जौहर के चैट शो 'कॉफ़ी विद करण 8' में इस बार जान्हवी कपूर और ख़ुशी कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर शामिल होंगी। इस दौरान दोनों कई खुलासे भी करेंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
जाह्नवी से कही गई यह बात
दरअसल हाल ही में शो के मेकर्स ने इसका प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें रैपिड फायर के दौरान, जान्हवी को अपने स्पीड डायल पर तीन लोगों के नंबर का खुलासा करने के लिए कहा जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
जाह्नवी ने अंजाने में किया यह काम
ऐसे में जान्हवी पहला नाम अपने पिता बोनी का लेती हैं। फिर वो दूसरा नाम अपनी बहन का ख़ुशी का लेती हैं और फिर अनजाने में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिख़ू (शिखर पहाड़िया) का नाम लेती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स को डेट कर रहीं जाह्नवी
इसके बाद जान्हवी अपने मुंह पर हाथ लगा लेती हैं। अब जान्हवी के इस बयान से साफ हो गया है कि इस समय वो शिखर के साथ रिलेशनशिप में हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
खुशी से पूछा गया यह सवाल
फिर एक सेगमेंट में, ख़ुशी को हॉट सीट पर बिठाया जाता है और उनसे तीन लड़कों के नाम बताने को कहा जाता है, जिन्हें जान्हवी ने डेट किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
जाह्नवी ने दी खुशी को चेतावनी
ऐसे में जान्हवी मजाक में अपनी बहन को चेतावनी दे देती हैं कि उन्होंने केवल तीन लोगों को डेट किया है। वहीं खुशी कहती हैं कि यह एक ट्रिकी सवाल है।