BB17 Highlights: नए साल पर बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स पर ऐसे फोड़ा बम
TV Jan 01 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से उड़े सबके होश
बिग बॉस ने घर वालों को 2024 की शुरुआत में ही काफी तगड़ा झटका दे दिया है। दरअसल बिग बॉस वीकेंड का वार के पहले ही नॉमिनेशन का ऐलान करते हैं, जिससे सबके होश उड़ जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
बिग बॉस ऐसे लाए ट्विस्ट
हालांकि इस नॉमिनेशन की प्रक्रिया अनाउंस करते हुए, बिग बॉस इसमें एक ट्विस्ट लाते हैं। वो नॉमिनेशन के राइट्स करंट कैप्टन और एक्स-कैप्टन को ही देते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
यह सेलेब्स हुए नॉमिनेट
ऐसे में ईशा मालवीय, आयशा खान को नॉमिनेट करती हैं, जबकि ऑरा, अभिषेक कुमार का नाम लेते हैं। वहीं जब मुनव्वर फारूकी की बारी आती है तो वो अनुराग डोभाल को नॉमिनेट करते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मुनव्वर ने लिया यह फैसला
हालांकि इसके बाद यह नहीं बताया जाता है कि किसे नॉमिनेट किया जाता है, लेकिन कहा जा रहा है कि मुनव्वर आपसी सहमति से अन्य एक्स कैप्टन को मनाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इस तरह मुनव्वर के वोटों के आधार पर अनुराग को बेघर कर दिया जाता है, जिससे सभी शॉक रह जाते हैं। अब देखना खास होगा कि क्या होगा शो में खास?
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग हो चुके हैं बेघर
आपको बता दें हाल ही में नील-रिंकू को बेघर कर दिया गया था। घरवाले इस डबल एविक्शन के झटके से संभल भी नहीं पाए थे, कि बिग बॉस ने एक और बम फोड़ दिया।