Bigg Boss 17 Highlights: मुनव्वर की हुईं मनारा, सलमान ने किया कंफर्म!
TV Dec 31 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
सलमान खान ने मुनव्वर-मनारा के रिलेशनशिप पर की बात
Bigg Boss में वीकएंड वार में सलमान खान ने मुनव्वर और मनारा की जोड़ी को फिक्स कर दिया है। दरअसल एक्टर ने मनारा से उनकी दिल की बात जुबान तक ले आए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
मनारा चोपड़ा दिखी खुश
मुनव्वर और आएशा के बीच आई तल्खी से मनारा के दिल को सुकून तो जरुर पहुंचा है। सलमान खान ने जब मुनव्वर और आएशा को खरी खोटी सुनाई, तो मनारा के एक्सप्रेशन देखने लायक थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सलमान खान ने जान ली मनारा के दिल की बात
सलमान खान जब भांप गए तो उन्होंने मनारा के मन की बात सबके सामने इज़हार करने के लिए मना लिया ।
Image credits: Social Media
Hindi
मनारा से पूछी दिल की बात
मनारा से जब सलमान ने पूछा कि क्या वो मुनव्वर को पसंद करती हैं। इस पर एक्ट्रेस थोड़ा सकते में आ गईं ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
मुनव्वर को लाइक करती हैं मनारा
आखिरकार मनारा ने कह ही दिया कि वे मुनव्वर को पसंद करती है, लेकिन दोस्त की तरह।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सलमान ने मनारा का बढ़ाया हौंसला
सलमान ने मनारा से फिर कह दिया कि प्यार किया तो डरना क्या, डंके की चोट पर कहो मनुव्वर को चाहती हो।
Image credits: Social Media
Hindi
मनारा ने शर्माते हुए कह दी दिल की बात
मनारा भी सलमान की बात टाल नहीं सकी, उन्होंने कहा- हां वे उसे पसंद तो करती हैं, लेकिन प्यार नहीं करती हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
मुनव्वर के लिए दिखता है मनारा की फीलिंग
सलमान ने कहा कि हर कोई तो देख रहा है कि वह मुनव्वर को लाइक करती हैं। टाइगर 3 के इतना कहने पर अंकिता लोखंडे ने यस में सिर हिलाया।