GHKKPM के 3 TWIST: सवि नहीं बल्कि इस लड़की के साथ रोमांटिक हुआ ईशान!
TV Dec 30 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान-रीवा की होने जा रही शादी
'गुम है किसी के प्यार में' में इस समय दिलचस्प कहानी चल रही है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान-रीवा की शादी की तैयारी चल रही है, जिससे सभी बहुत खुश हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
इस दिन होगी ईशान-रीवा की शादी
अब शो में दिखाया जाएगा ईशान और रीवा की शादी की तारीख निकालने के लिए पंडित जी को बुलाया जाएगा। ऐसे में पंडित जी कहेंगे कि दोनों की शादी के लिए अगले हफ्ते के मंगलवार का दिन शुभ है।
Image credits: Social Media
Hindi
पंडित जी कहेंगे यह बात
पंडित जी कहेंगे कि यह आखिरी तारीख है, जब इनकी शादी हो सकती है और इसके बाद शादी का कोई योग नहीं है। पंडित जी कहते हैं कि इसके बाद रीवा-ईशान की शादी में अड़चनें आएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से रीवा हुई खुश
ऐसे में ईशान कहेगा कि इस बार ये शादी किसी भी वजह से नहीं रुकेगी। फिर शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो जाएंगी। इससे रीवा बहुत खुश हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान-रीवा हुए रोमांटिक
फिर रीवा, ईशान के कमरे में जाएगी। यहां ईशान नहाकर ही निकला होगा। इस दौरान रीवा और ईशान का रोमांटिक सीक्वेंस दिखाया जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सवि के घर वाले होंगे परेशान
दूसरी ओर सवि का परिवार इस बात से परेशान होगा कि सवि को कौन शादी के गिफ्ट्स भेज रहा है। ऐसे में आजोबा उस अंजान शख्स को पकड़ने के लिए दरवाजे पर ही खड़े हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
यह होगा शो में खास
उन्हें आखिरकार एक शख्स गिफ्ट के साथ दिखाई देगा, वो तुरंत उसके पीछे दौड़ेंगे, लेकिन वो उसे पकड़ने में नाकामियाब रहते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कब होगी ईशान-सवि की शादी
वहीं समृद्ध पंडित से अपनी और सवि की कुंडली मैच करवाता है और शादी की तारीख निकालने के लिए कहते है। अब देखना खास होगा कि क्या ईशान और सवि की शादी हो पाएगी या नहीं।