Hindi

दिव्यांका त्रिपाठी-प्राची देसाई, 2023 में नहीं मिला इन हसीनाओं को काम

Hindi

प्राची देसाई

प्राची देसाई का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। प्राची ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी। ऐसे में लोग उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रुबीना दिलैक

रुबीना दिलैक को सिर्फ 'शक्ति 2' में देखा गया। हालांकि अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने किसी भी शो में काम नहीं किया।

Image credits: Social Media
Hindi

हिना खान

हिना खान भी इस साल किसी सीरियल में नहीं दिखाई दीं। फैंस हिना खान के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई को भी 2023 में किसी शो में नहीं देखा गया।

Image credits: Social Media
Hindi

दिव्यांका त्रिपाठी

'ये है मोहब्बतें' के बाद से दिव्यांका त्रिपाठी किसी भी शो में नजर नहीं आईं। हालांकि, उनके फैंस उन्हें टीवी पर वापसी करने का इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

टीना दत्ता

टीना दत्ता सीरियल 'हम रहे ना रहे हम' में नजर आई थीं, लेकिन यह शो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। इसके बाद टीना को कोई दूसरा काम नहीं मिला है।

Image credits: Social Media
Hindi

निया शर्मा

निया शर्मा को लंबे समय से टीवी पर नहीं देखा गया है। लोग उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

देवोलीना भट्टाचार्जी

देवोलीना भट्टाचार्जी 'दिल दिया गल्लां' में नजर आई थीं, लेकिन इसके अलावा, पूरे साल किसी शो में नजर नहीं आईं।

Image credits: Social Media

TRP Report में फिर नंबर 1 नहीं रहा Anupamaa, जानें बाकी शोज का हाल

BB17 Highlights: इस वजह से आयशा ने मुनव्वर फारुकी से तोड़े सारे रिश्ते

GHKKPM का MAHA Spoiler: सवि की होगी इस शख्स से जबरन शादी

YRKKH Spoiler: अरमान-अभीरा की जिंदगी में यह शख्स आएगा विलेन बनकर