'अनुपमा' में ड्रामे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका में नौकरी कर रही है। वहीं छोटी अनु ने उसे देख लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी अनु ने खाई यह कसम
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को देखकर छोटी अनु यानी आद्या के अंदर पैनिक अटैक आएगा, जिसके बाद वो कसम खाएगी कि वो अपनी और अनुज की जिंदगी में अनुपमा को लौटने नहीं देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी बनाएगी यह प्लान
छोटी के मन में अनुपमा के लिए इतनी नफरत भरी है कि वो अपनी मां यानी अनुपमा का चेहरा भी देखना नहीं चाहती है। ऐसे में वो कई प्लान बनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा-छोटी का हुआ आमना सामना
इसके बाद छोटी क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए एक जगह जाएगी, जहां उसे अनुपमा फिर दिख जाएगी। ऐसे में अनुपमा, छोटी को पहचान नहीं पाएगी, लेकिन छोटी उसे पहचान लेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी को इस वजह से आया गुस्सा
ऐसे में अनुपमा, छोटी से बात करने की कोशिश करेगी, लेकिन वो गुस्सा जाहिर करके निकल जाएगी। साथ ही छोटी अपने पिता अनुज को अनुपमा से न मिलने का एक प्लान बनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
छोटी अनुज को फोन करती है और उसे उस जगह आने के लिए मना कर देगी, क्योंकि छोटी नहीं चाहती है कि अनुज-अनुपमा की एक साथ मुलाकात हो।