MAHA Twist: Anupamaa को छोड़ इस शख्स से शादी करने जा रहा अनुज
TV Jan 01 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अमेरिका पहुंची अनुपमा
अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका पहुंच गई है। वहीं अनुज-छोटी भी वहां पर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी ने खाई यह कसम
अब शो में दिखाया जाएगा कि आद्या यानी छोटी कसम खाती है कि वो अनुपमा को अनुज की जिंदगी में लौटने नहीं देगी। वहीं श्रुति, अनुज के सामने जोशी बैन यानी अनुपमा की तारीफ करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या अनुज को पता चलेगी जोशी बेन की सच्चाई
तभी आद्या लैपटॉप खोलेगी, जिसमें उसे अनुपमा की फोटो दिखाई देगी। श्रुति भी अनुपमा की फोटो देख लेगी और अनुज से भी जोशी बैन की फोटो देखने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी के चेहरे का उड़ा रंग
जैसे ही अनुज लैपटॉप की तरफ बढ़ेगा, आद्या के चेहरे का रंग उड़ जाएगा। वहीं अनुज जोशी जी के वीडियो को देख कर हैरान और परेशान हो जाएगा। हालांकि अनुज अनुपमा को नहीं देख पाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी करेगी यह काम
अनुज को अहसास होगा कि जिस तरह की रेसिपी वीडियो में दिख रही है वो सिर्फ अनुपमा ही बनाती है। वहीं छोटी, श्रुति के लैपटॉप से जोशी बेन यानी अनुपमा की तस्वीर डिलीट कर देती है।
Image credits: Social Media
Hindi
छोटी बनाएगी यह प्लान
ऐसे में छोटी चाहेगी कि उसके पिता अनुज जल्दी ही श्रुति से शादी कर लें। अब देखना खास होगा कि क्या अनुज श्रुति से शादी करेगा या नहीं। वहीं अनुपमा क्या होगा।