Hindi

Anupamaa DRAMA: अनु के सामने यह राज खोलेगा टीटू, होगा खूब बवाल

Hindi

वनराज ने चली यह चाल

अनुपमा में हर दिन ड्रामा हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि टीटू और डिंपी की शादी हो रही है। ऐसे में वनराज शादी तुड़वाने के लिए टीटू की मां को शाह हाउस लेकर आ जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग होंगे हैरान

अब शो में दिखाया जाएगा कि टीटू की मां उसे पहचानने से मना कर देगी, लेकिन फिर टीटू आगे आकर अपनी मां के गले लगाएगा। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज करेगा टीटू की बेइज्जती

फिर सभी लोग टीटू को खरी खोटी सुनाएंगे कि उसने अपनी मां के होने का सच क्यों छुपाया। इस दौरान वनराज, टीटू और उसकी मां की बेइज्जती करते हुए उसे गंदा खून और गटर का कीड़ा कह देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से टीटू को आएगा गुस्सा

वहीं वनराज की इन बातों को सुनकर टीटू भड़क जाएगा। फिर वनराज सबको बताएगा कि टीटू एक क्रिमिनल फैमिली से है। उसकी मां ने ही अपने पति की जान ले ली। ये सुनकर सब शॉक हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा जानेंगी पूरा सच

यह सुनकर टीटू का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। ऐसे में वनराज उसे बुरी तरह पीटने लगेगा। फिर अनुपमा टीटू को बचाएगी और फिर पूरा सच पूछेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

टीटू खोलेगा यह राज

ऐसे में टीटू कहेगा कि मैंने पापा बहुत बुरे इंसान थे। वो मेरी मां को मारते थे और एक दिन वो मुझे जान से मारने जा रहे थे। तब मां ने मुझे बचाने के लिए उनकी जान ले ली।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं वनराज, टीटू की इन बातों पर विश्वास नहीं करेगा और फिर टीटू और डिंपी की शादी को तोड़ने का ऐलान कर देता है। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अनुपमा इस शादी को होने देगी या नहीं।

Image credits: Social Media

क्यों अपनाई पति की दूसरी शादी, BBOTT3 से बाहर आकर पायल मलिक का खुलासा

Abha Paul ने बाथटब में दिखाया किलर लुक,फैंस बोले- खुश कर दिया

BB OTT 3 ने छोड़ा सबको पीछे, क्या वाकई Salman से बेहतर हैं अनिल कपूर ?

TV में काम कर हसीनाओं की करोड़ो में हुई नेटवर्थ, तीसरा नाम करेगा हैरान