Anupamaa Maha Twist: अनुपमा और आध्या की ऐसे होगी दोस्ती
TV May 03 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज के घर पर रह रही है अनुपमा
अनुपमा में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, अनुज के घर पर रह रही। वहीं यह चीज आध्या और श्रुति को अच्छी नहीं लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रुति की तबीयत हो रही ठीक
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज, श्रुति को डॉक्टर के यहां लेकर जाएगा। ऐसे में डॉक्टर उसकी तबीयत देखकर कहेगी कि वो जल्दी ठीक हो रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रुति करेगी अनुज से शादी करने की जिद्द
इस पर श्रुति कहेगी कि मुझे शादी की जल्दी है इसलिए मैं जल्दी ठीक हो रही हूं। श्रुति कहेगी कि मेरा बस चले तो मैं अभी ही शादी कर लूं। वहीं आध्या को बुखार आ जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा रखेगी आध्या का ध्यान
ऐसे में अनुपमा अपनी बेटी आध्या का ध्यान रखेगी और फिर अनुज को इस बारे में बताएगी। ऐसे में अनुज परेशान हो जाएगा और श्रुति को जल्दी घर चलने के लिए कहेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से श्रुति होगी हैरान
फिर श्रुति और अनुज जब घर आएंगे तो श्रुति देखेगी कि अनुपमा, आध्या को गले लगाकर लेटी हुई है। यह नजारा देखकर श्रुति को अनुपमा से जलन होने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज की चाल ऐसे होगी कामयाब
दूसरी तरफ शाह हाउस में अंश, टीटू से बात नहीं करेगा। ऐसे में टीटू उससे बोलेगा कि वो रिमोट वाली कार लेकर आया है। इस पर अंश कहेगा कि मुझे आपकी न कार चाहिए ना आप आप यहां से जाओ।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहीं यह सब देखकर वनराज खुश हो जाएगा और कहेगा कि हर बार अंश तुम्हें देखकर खुश नहीं हो सकता है। ऐसे में टीटू बोलेगा कि मैं अंश से बात करता हूं।