Anupamaa Maha Twist: अनुपमा और आध्या की ऐसे होगी दोस्ती
Hindi

Anupamaa Maha Twist: अनुपमा और आध्या की ऐसे होगी दोस्ती

अनुज के घर पर रह रही है अनुपमा
Hindi

अनुज के घर पर रह रही है अनुपमा

अनुपमा में कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, अनुज के घर पर रह रही। वहीं यह चीज आध्या और श्रुति को अच्छी नहीं लगेगी।

Image credits: Social Media
श्रुति की तबीयत हो रही ठीक
Hindi

श्रुति की तबीयत हो रही ठीक

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज, श्रुति को डॉक्टर के यहां लेकर जाएगा। ऐसे में डॉक्टर उसकी तबीयत देखकर कहेगी कि वो जल्दी ठीक हो रही है।

Image credits: Social Media
श्रुति करेगी अनुज से शादी करने की जिद्द
Hindi

श्रुति करेगी अनुज से शादी करने की जिद्द

इस पर श्रुति कहेगी कि मुझे शादी की जल्दी है इसलिए मैं जल्दी ठीक हो रही हूं। श्रुति कहेगी कि मेरा बस चले तो मैं अभी ही शादी कर लूं। वहीं आध्या को बुखार आ जाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा रखेगी आध्या का ध्यान

ऐसे में अनुपमा अपनी बेटी आध्या का ध्यान रखेगी और फिर अनुज को इस बारे में बताएगी। ऐसे में अनुज परेशान हो जाएगा और श्रुति को जल्दी घर चलने के लिए कहेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से श्रुति होगी हैरान

फिर श्रुति और अनुज जब घर आएंगे तो श्रुति देखेगी कि अनुपमा, आध्या को गले लगाकर लेटी हुई है। यह नजारा देखकर श्रुति को अनुपमा से जलन होने लगेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज की चाल ऐसे होगी कामयाब

दूसरी तरफ शाह हाउस में अंश, टीटू से बात नहीं करेगा। ऐसे में टीटू उससे बोलेगा कि वो रिमोट वाली कार लेकर आया है। इस पर अंश कहेगा कि मुझे आपकी न कार चाहिए ना आप आप यहां से जाओ।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं यह सब देखकर वनराज खुश हो जाएगा और कहेगा कि हर बार अंश तुम्हें देखकर खुश नहीं हो सकता है। ऐसे में टीटू बोलेगा कि मैं अंश से बात करता हूं।

Image credits: Social Media

YRKKH Spoiler Alert: इस वजह से अरमान को थप्पड़ मारेगी अभीरा

BJP ज्वाइन करने के बाद रुपाली छोड़ेंगी अनुपमा? यह सेलेब्स भी हुए बाहर

TGIKS के लिए करोड़ों वसूल रहे कपिल शर्मा, जाने बाकी स्टारकास्ट की Fees

मई में OTT पर होगा जोरदार धमाका, रिलीज ही रहीं ये 10 वेब सीरीज