TV

Anupamaa के 3 Twist: इस शख्स की वजह से अनु से मुंह मोड़ेगा अनुज

Image credits: Social Media

अमेरिका पहुंचने वाला है वनराज

अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि वनराज भी अमेरिका पहुंचने वाला है। वहीं श्रुति भी आध्या के साथ इंडिया आ गई है।

Image credits: Social Media

तोषू को यह बात समझाएगी अनुपमा

शो में दिखाया जाएगा कि अनु, तोषू को समझाएगी कि अनुज की कंपनी में उसे खुद को साबित करने का मौका मिला है, तो वह कोई गलती न करे। तोषू उसे कहेगा कि फिक्र न करें मैं अपना बेस्ट दूंगा।

Image credits: Social Media

अनुज करेगा अनुपमा का इंतजार

फिर अनुज बेसब्री से अनुपमा का इंतजार करेगा। तभी अनुज को सामने से आती हुई अनु दिख जाएगी, लेकिन गेट पर खड़ा शख्स उसे रोकेगा। तभी अनुज वहां आएगा और उसे अंदर आने के लिए कहेगा।

Image credits: Social Media

आध्या खोलेगी अनुज की आंखें

फिर इवेंट में अनुज और अनुपमा बार-बार टकराएंगे। वह बार-बार एक दूसरे के आंखें मिलाएंगे। तभी अनुज को आध्या दिखाई देगी, जो अनुज की आंखें खोल देने का काम करेगी।

Image credits: Social Media

इस वजह से अनुपमा से मुंह मोड़ेगा अनुज

वह अनुज को बोलेगी कि हमारी जिंदगी में अनु की कोई जगह नहीं है। वो अनुज को एक फोटो भी दिखाएगी, जिसमें आध्या और अनुज के साथ श्रुति होगी। ये सब देखकर अनुज अनुपमा से मुंह मोड़ लेता है।

Image credits: Social Media

वनराज देगा यह चेतावनी

दूसरी तरफ इंडिया में काव्या वनराज और बा की आरती उतारती है। वह लोग अमेरिका के लिए निकलने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन जाने से पहले वनराज डिंपी और काव्या को चेतावनी देता है।

Image credits: Social Media

पाखी को यह नसीहत देगा वनराज

वनराज कहेगा कि उसके पीछे से घर में कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए। कोई भी फालतू इंसान घर में ना आए। वो पाखी को भी किसी से बदतमीजी न करने की हिदायत देता है।

Image credits: Social Media