YRKKH 3 Spoiler: अरमान की इस बात से लगेगा अभिरा-रूही को जोरदार झटका
TV Mar 03 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ये रिश्ता क्या कहलाता है में महाड्रामा
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। वहीं, आने वाले एपिसोड में भी कुछ धमाकेदार चीजें देखने को मिलेगी।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा ने किया दादीसा को इम्प्रेस
हालिया सीरियल में देखने मिला कि अभिरा एक इवेंट में दादीसा की इज्जत बचाती है। दादीसा, अभिरा से बहुत ज्यादा इम्प्रेस होती है और उसे गिफ्ट देती है।
Image credits: instagram
Hindi
खुशी में नाची अभिरा
दादीसा अभिरा की बात मान जाती है। अभिरा इस बात से बहुत खुश होती है और अपने रूम में जमकर डांस करती है।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान को चिढ़ाती है अभिरा
अभिरा डांस करते-करते अरमान को चिढ़ाती है और उसे भी डांस करने के लिए कहती है। अरमान भी जोश में आकर अभिरा के साथ डांस करता है।
Image credits: instagram
Hindi
रूही को अरमान-अभिरा से जलन
अरमान-अभिरा को साथ में डांस करते और एक-दूसरे को गले लगाते देख रूही को जलन होती है। वो अरमान की बांहों में अभिरा को देख बर्दाश्त नहीं कर पाती।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा ने छेड़ा प्यार का राग
अभिरा इस बीच अरमान से कहती है कि यदि दोनों में से किसी एक को भी दूसरे से प्यार हुआ तो क्या होगा। ये बात सुनकर अरमान को झटका लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान ने क्या कहा
अभिरा की प्यार वाली बात सुनकर अरमान और रूही दोनों शॉक्ड हो जाता है। दोनों एक-दूसरे की तरफ हैरान होकर देखते हैं। फिर अभिरा अपनी बातों से दोनों को झटका देती है।
Image credits: instagram
Hindi
ये रिश्ता.. में क्या होगा आगे
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि अरमान, अभिरा के सामने कुछ ऐसी बात कहता है कि जिसे सुनने के बाद रूही को झटका लगता है।