पिछली बार रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में बतौर कंटेस्टेंट दिखीं अंकिता लोखंडे के मुताबिक़, उन्हें साउथ इंडियन फिल्म के लिए अप्रोच किया जा चुका है। लेकिन उनका अनुभव डरावना रहा।
अंकिता लोखंडे ने हूटरफ्लाई से बातचीत में कहा, "मैंने साउथ फिल्म क ऑडिशन दिया था। मुझे कॉल आया कि आप साइन करने आ जाओ।"
बकौल अंकिता, "मैं बहुत खुश थी तो मैंने अपनी मां को बोला कि मैं साइन करके आती हूं। मुझे डाउट था कि इतनी आसानी से कैसे हुआ?"
अंकिता कहती हैं, "जब मैं साइन करने गई तो सिर्फ मुझे अंदर बुलाया और मेरी को-ऑर्डिनेटर को रुकने को कहा। मुझे बोला गया कि तुम्हे कॉम्प्रोमाइज करना होगा।"
अंकिता ने कहा, "मैं तब सिर्फ 19 साल की थी। तभी मेरा हीरोइन बनने वाला फेज चल रहा था।" अंकिता के मुताबिक़, उन्होंने सिचुएशन समझने के लिए सीधा सा सवाल किया कि किस तरह का कॉम्प्रोमाइज?"
बकौल अंकिता, "मैंने पूछा कैसा कॉम्प्रोमाइज? उन्होंने सीधे कहा- आपको प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा।" उनके मुताबिक़, उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था।
अंकिता के मुताबिक़, उन्होंने ऑफर ठुकराया और कहा, "मुझे नहीं लगता कि आपके प्रोड्यूसर को टैलेंट की जरूरत है।उन्हें अपने साथ सोने के लिए एक लड़की चाहिए और मैं वह नहीं हूं।"
अंकिता ने 2019 में 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी' से फिल्मों में एंट्री ली थी। उन्हें 'बागी 3' और 'द लास्ट कॉफ़ी' में देखा जा चुका है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' है।