Hindi

YRKKH Spoiler Alert: इस शख्स ने अरमान को बताया नाजायज औलाद

Hindi

दादी सा ने चारू को मारा थप्पड़

YRKKH में ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा सबको बता देती है कि चारू उसके साथ इंटर्नशिप करती है, जिस वजह से चारू को दादी सा का थप्पड़ खाना पड़ता है।

Image credits: Social Media
Hindi

चारू ने की अरमान की बेइज्जती

अब शो में दिखाया जाएगा कि चारू गुस्से में अपनी सारी हदें पार करके अभीरा और अरमान पर अपना भड़ास निकालेगी। इसके साथ ही वो अरमान को सौतेला होना का अहसास भी करवाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा पर भड़की चारू

चारू कहती है कि आपको किसने हक दिया कि आप मेरी बात सबको बता सकती है? ये सुनकर अरमान वहां आ जाता है, लेकिन चारू उस पर भी भड़क जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

चारू ने अरमान को कराया सौतेला होने का अहसास

वह अरमान से बोलती है कि आप यहां पर अपनी पत्नी की साइड लेने आए हैं। जिस तरह अभीरा इस घर की नहीं है। उसी तरह आप भी इस घर के नहीं है। सही कहते हैं लोग कि खून अपना रंग दिखा ही देता है।

Image credits: Social Media
Hindi

सभी लोगों ने चारू को सुनाई खरी खोटी

शो में आगे देखने के लिए मिलेगा कि चारू की बातें सुनने के बाद अरमान वहां से चला जाता है। इसके बाद सभी लोग चारू को सुना देते हैं और फिर रूही चारू को लेकर जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अरमान हुआ इमोशनल

फिर अरमान रूम में जाकर खूब रोता है। अरमान का ये हाल देखकर रूही और अभीरा दोनों ही परेशान हो जाती हैं। उसके बाद अभीरा, अरमान को समझाती है कि उसे चारू से बात करनी चाहिए।

Image credits: Social Media
Hindi

यह होगा शो में खास

दूसरी तरफ रूही चारू से बात करती है, लेकिन चारू अरमान को सॉरी बोलने के लिए मना करती है। इसके बाद दादी सा एक इवेंट में रूही को लेकर जाने की बात करती है जिससे विद्या खुश नहीं होती है।

Image credits: Social Media

Anupamaa के 4 Twist: इस वजह से विदेश में वनराज पर भड़की अनु

JDJ की कंटस्टेंट, टीम इंडिया के क्रिकेटर को सिखाया डांस, 24CR नेटवर्थ

OTT पर सबसे धमाकेदार होगा मार्च ! Hanuman,Maharani 3 का इंतज़ार खत्म

TV पर धमाकेदार होगा March, देखने मिलेंगे 7 नए शो, 1 का आएगा 7वां पार्ट