OTT पर सबसे धमाकेदार होगा मार्च ! Hanuman,Maharani 3 का इंतज़ार खत्म
TV Mar 01 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
सुपरहिट मूवी होंगी रिलीज़
मार्च 2024 में "मामला लीगल है", मेरी क्रिसमस, महारानी 3, सनफ्लॉवर 2 जैसे शो रिलीज होने जा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
Maamla Legal Hai
राहुल पांडे के डायरेक्शन में बनी मामला लीगल है कॉमेडी शो है। इसमें रवि किशन, निधि बिष्ट, यशपाल शर्मा जैसे मंझे कलाकार हैं । ये वेब सीरीज़ 1 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
Image credits: social media
Hindi
Sunflower
द कपिल शर्मा के शो से फेमस हुए सुनील ग्रोवर और अदा शर्मा की वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर 2’ मार्च महीने की पहली तारीख से जी5 पर स्ट्रीम की जा सकेगी । .
Image credits: social media
Hindi
Eagle Ravi
साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की मूवी Eagle Ravi 2 मार्च से ईटीवी विन पर देख सकते हैं। इसमें नवदीप, मधुबाला, श्रीनिवास अवसारला, और काव्या थापर ने अहम रोल अदा किए हैं।
Image credits: social media
Hindi
Merry Christmas
कैटरीना कैफ, विजय सेतुपति की थ्रिलर, एक्शन मूवी मेरी क्रिसमस नेटफ्लिक्स पर 8 मार्च से स्ट्रीम की जा सकेगी ।
Image credits: Social Media
Hindi
Hanuman
तेजा सज्जा और अमृता अय्यर की मूवी हनुमान 8 मार्च से जी5 पर देख सकेंगे। इसमें अंजनाद्रि गांव के रहने वाले हनुमंत की कहानी दिखाई गई है।
Image credits: instagram
Hindi
ऐ वतन मेरे वतन
सारा अली खान के लीड रोल वाला ऐ वतन मेरे वतन में 21 मार्च से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जा जाएगा। इसे कन्नन अय्यर ने डायरेक्ट किया है
Image credits: social media
Hindi
Maharani 3
हुमा कुरैशी स्टारर ‘महारानी’ का तीसरा सीजन 7 मार्च से sony liv पर स्ट्रीम किया जा सकता है। इसका प्रोमों रिलीज़ किया जा चुका है।
Image credits: social media
Hindi
Fighter
ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण स्टारर फाइटर 21 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे।