Hindi

YRKKH 5 Alert: इस शख्स को औकात दिखाएगी दादीसा, अभिरा-अरमान आएंगे करीब

Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ट्विस्ट

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी मजेदार ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। शो के लीड स्टार्स अभिरा-अरमान काफी पॉपुलर हो गए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अभिरा को घर लाया अरमान

शो में देखने को मिला कि अरमान, अभिरा को युवराज के चंगुल से छुड़ाकर घर लाता है। हालांकि, अभिरा को देखते ही दादीसा का पारा चढ़ जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान ने बताई दादीसा को सच्चाई

दादीसा का पारा चढ़ा देख अरमान उन्हें पूरी सच्चाई बताता है। अरमान, दादीसा को युवराज के गलत इरादों के बारे में बताता है।

Image credits: instagram
Hindi

घर में आने की अभिरा को परमिशन

सीरियल में देखने मिलेगा कि अरमान की बातों को सुनने के दादीसा थोड़ी शांत होती है और अभिरा को घर के अंदर आने की परमिशन देती है।

Image credits: instagram
Hindi

खौफ में है अभिरा

युवराज के चंगुल से छूटकर घर आई अभिरा अभी भी खौफ में है। अरमान उसकी देखभाल करता है और उसके जख्मों पर दवा लगाता है। अभिरा, अरमान को सफाई देती है पर वो उससे थोड़ा नाराज है।

Image credits: instagram
Hindi

दादीसा को पता चलेंगी सच्चाई

अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा कि फूफासा, दादी सा से बात कर रहे हैं और तभी माधव आकर अपनी मां को संजय का सारा सच बता देता है।

Image credits: instagram
Hindi

दादीसा दिखाएंगी इस शख्स को औकात

आने वाले शो में देखने मिलेगा कि दादीसा को संजय की हकीकत पता चलेगी और वो जमकर फटकार लगाएगी, इसके बाद क्या होगा ये देखने मजेदार होगा।

Image credits: instagram

9650% बढ़ी 'रामायण' के राम अरुण गोविल की फीस, अब लेते हैं इतने रुपए!

शादी के बंधन में बंधी इश्कबाज एक्ट्रेस, सामने आई WEDDING PHOTOS

रामानंद सागर के बेटे ला रहे RAMAYAN की अनकही कहानी, जानें कौन होगा राम

YRKKH Spoiler: अभिरा को गोली मारेगा युवराज, क्या बचा पाएगा अरमान?