Hindi

9650% बढ़ी 'रामायण' के राम अरुण गोविल की फीस, अब लेते हैं इतने रुपए!

Hindi

'आर्टिकल 370' में नज़र आ रहे अरुण गोविल

अरुण गोविल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आर्टिकल 370' में नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोल किया है।

Image credits: Facebook
Hindi

'आर्टिकल 370' के लिए अरुण गोविल की फीस

'आर्टिकल 370' के लिए अरुण गोविल की फीस का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन कहा जा रहा है कि पिछली फिल्म 'OMG 2' के मुकाबले उन्हें 25 फीसदी ज्यादा रकम मिली है।

Image credits: Facebook
Hindi

'OMG 2' के लिए कितनी थी अरुण गोविल की फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'OMG 2' में स्कूल के चेयरमैन का छोटा सा रोल करने के लिए उन्हें 50 लाख रुपए का भुगतान किया गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

'रामायण' से अब तक कितनी बढ़ी अरुण गोविल की फीस

रामानंद सागर की रामायण (1987) में अरुण गोविल ने भगवान राम का रोल निभाया था और बताया जाता है कि तब से लेकर अब तक उनकी फीस में 9650 फीसदी का इजाफा हुआ है।

Image credits: Facebook
Hindi

'रामायण' के लिए कितनी थी अरुण गोविल की फीस

खबरों की मानें तो 'रामायण' के लिए अरुण गोविल को प्रति एपिसोड 51 हजार रुपए दिए गए थे। शो के कुल 81 एपिसोड थे और गोविल ने इससे 41 लाख रुपए से ज्यादा कमाए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

कितनी है अरुण गोविल की कुल संपत्ति

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 2020 में अरुण गोविल की संपत्ति करीब 38 करोड़ रुपए थी, जो अब बढ़कर 41 करोड़ से 49 करोड़ के आसपास पहुंच गई है।

Image credits: Facebook

शादी के बंधन में बंधी इश्कबाज एक्ट्रेस, सामने आई WEDDING PHOTOS

रामानंद सागर के बेटे ला रहे RAMAYAN की अनकही कहानी, जानें कौन होगा राम

YRKKH Spoiler: अभिरा को गोली मारेगा युवराज, क्या बचा पाएगा अरमान?

कुबूल है की Neha Laxmi Iyer को लगी हल्दी-मेहंदी,जानें कब बनेंगी दुल्हन