ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल इन दिनों काफी दिलचस्प मोड़ पर आ गया है। अभी तक देखने मिला कि युवराज का खेल बिगड़ जाता है और वो अभिरा को किडनेप कर लेता है।
Image credits: instagram
Hindi
जंगल में युवराज ने की अभिरा से शादी की कोशिश
युवराज, अभिरा को जबरदस्ती जंगल में ले जाता है और उससे जबरदस्ती शादी करने की कोशिश करता है। हालांकि, इस दौरान अभिरा खुद को बचाने की पूरी कोशिश करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा की मांग में सिंदूर
युवराज, अभिरा को हर कीमत पर अपना बनाना चाहता है और वो जबरदस्ती उसकी मांग में सिंदूर भरने की कोशिश करता है। इतना ही नहीं वो अभिरा का गला भी दबाता है।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान आया अभिरा को बचाने
अभिरा द्वारा छोड़े गए सबूतों के सहारे अरमान, अभिरा को बचाने पहुंच जाता है। अरमान, युवराज की जमकर पिटाई करता है। दोनों में खूब हाथापाई होती है।
Image credits: instagram
Hindi
युवराज मारेगा गोली
लड़ाई के बीच युवराज गन निकाल लेता है। ये देख अभिरा-अरमान शॉक्ड रह जाते हैं। युवराज अपनी भड़ास निकालता है और गोली मारने की धमकी देता है।
Image credits: instagram
Hindi
किसे लगेगी युवराज की गोली
युवराज के हाथ में गन देख अरमान डर जाता है और उसे पुरानी बात याद आती है। इसी बीच युवराज गोली चला देता है। गोली किसे लगती है ये अपकमिंग एपिसोड में देखने मिलेगा।