YRKKH 4 Maha Alert: खतरे में अभिरा, अरमान के उड़े होश, क्या होगा अंजाम
TV Feb 25 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
नशे में अभिरा ने की हरकत
टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में देखने मिला कि अभिरा नशे में कुछ ऐसी हरकत करती है, जिससे दादीसा उसे घर से बाहर निकाल देती है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिरा ने की दादीसा की बेइज्जती
शो में काफी मेलोड्रामा चल रहा है। हाल में देखने मिला कि अभिरा नशे में धुत्त दादीसा की बेइज्जती करती है। इसके अलावा वो घरवालों के साथ भी बदतमीजी करती है।
Image credits: instagram
Hindi
भूल जाए अरमान को
अभिरा की हरकतों से दादीसा का पारा चढ़ जाता है और वो उसे घर से बाहर फेंक देती है। दादीसा, अभिरा से कहती है कि अब वो अरमान को पूरी तरह से भूल जाए। अभिरा रोते हुए चली जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
रूही के हाथ लगा अभिरा का फोन
युवराज, अभिरा को बार-बार मैसेज करता है। इसी बीच अभिरा का फोन रूही के हाथ लग जाता है। उसे पता चलता है कि अभिरा ने सास विद्या को बचाने के लिए युवराज का शर्त मानी है।
Image credits: instagram
Hindi
अरमान को पता चलती है अभिरा की हरकत
इसी बीच जब अरमान घर पहुंचता है तो दादीसा उसे अभिरा की हरकतों के बारे में बताती है। हालांकि, अरमान को यकीन नहीं होता और उसे लगता है कि कुछ गड़बड़ है।
Image credits: instagram
Hindi
रूही बताएगी अरमान को सच
अरमान को लगता है कि अभिरा बिना किसी वजह से घर से नहीं जा सकती। फिर रूही अरमान को बताती है कि अभिरा ने ये सारा ड्रामा विद्या मां को बचाने के लिए किया था।
Image credits: instagram
Hindi
क्या युवराज के चंगुल से निकल पाएगी अभिरा
सच्चाई जानने के बाद अरमान, अभिरा को बचाने निकलता है। क्या युवराज, अभिरा से शादी कर पाएगा या फिर अरमान उसे बचा लेगा, ये आने वाले एपिसोड में देखना मजेदार होगा।