Hindi

YRKKH 4 Maha Alert: खतरे में अभिरा, अरमान के उड़े होश, क्या होगा अंजाम

Hindi

नशे में अभिरा ने की हरकत

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी कुछ देखने को मिल रहा है। शो में देखने मिला कि अभिरा नशे में कुछ ऐसी हरकत करती है, जिससे दादीसा उसे घर से बाहर निकाल देती है।

Image credits: instagram
Hindi

अभिरा ने की दादीसा की बेइज्जती

शो में काफी मेलोड्रामा चल रहा है। हाल में देखने मिला कि अभिरा नशे में धुत्त दादीसा की बेइज्जती करती है। इसके अलावा वो घरवालों के साथ भी बदतमीजी करती है।

Image credits: instagram
Hindi

भूल जाए अरमान को

अभिरा की हरकतों से दादीसा का पारा चढ़ जाता है और वो उसे घर से बाहर फेंक देती है। दादीसा, अभिरा से कहती है कि अब वो अरमान को पूरी तरह से भूल जाए। अभिरा रोते हुए चली जाती है।

Image credits: instagram
Hindi

रूही के हाथ लगा अभिरा का फोन

युवराज, अभिरा को बार-बार मैसेज करता है। इसी बीच अभिरा का फोन रूही के हाथ लग जाता है। उसे पता चलता है कि अभिरा ने सास विद्या को बचाने के लिए युवराज का शर्त मानी है।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान को पता चलती है अभिरा की हरकत

इसी बीच जब अरमान घर पहुंचता है तो दादीसा उसे अभिरा की हरकतों के बारे में बताती है। हालांकि, अरमान को यकीन नहीं होता और उसे लगता है कि कुछ गड़बड़ है।

Image credits: instagram
Hindi

रूही बताएगी अरमान को सच

अरमान को लगता है कि अभिरा बिना किसी वजह से घर से नहीं जा सकती। फिर रूही अरमान को बताती है कि अभिरा ने ये सारा ड्रामा विद्या मां को बचाने के लिए किया था।

Image credits: instagram
Hindi

क्या युवराज के चंगुल से निकल पाएगी अभिरा

सच्चाई जानने के बाद अरमान, अभिरा को बचाने निकलता है। क्या युवराज, अभिरा से शादी कर पाएगा या फिर अरमान उसे बचा लेगा, ये आने वाले एपिसोड में देखना मजेदार होगा।

Image credits: instagram

शादी के बाद देवों के देव महादेव की पार्वती की सामने आई NEW WEDDING PIX

Divya Agarwal ने शादी के लिए चुना पर्पल लहंगा, Wedding पिक्स वायरल

बीच शो में हुई 10 एक्टर्स की मौत, 'अनुपमा' के 2 स्टार 8 माह में चल बसे

कौन थे 'अनुपमा' के एक्टर ऋतुराज सिंह, जिनकी कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत