Hindi

Divya Agarwal ने शादी के लिए चुना पर्पल लहंगा, Wedding पिक्स वायरल

Hindi

Divya Agarwal, Apoorva Padgaonkar's wedding

दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा पडगांवकर ने मंगलवार, 20 फरवरी को मुंबई के चेंबूर स्थित अपने घर पर शादी की रस्में निभाई हैं।

Image credits: Divya Agarwal instagram
Hindi

Divya Agarwal ने अपनी वेडिंग सेरेमनी से शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: Divya Agarwal instagram
Hindi

दिव्या अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की पिक्स

शादी समारोह के बाद, दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर पहली तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन दिया, "इस पल से, हमारी लव स्टोरी जारी है...रब राखा"।

Image credits: Divya Agarwal instagram
Hindi

दिव्या अग्रवाल और अपूर्वा बने जीवनसाथी

दिव्या और अपूर्वा ने शादी के लिए पर्पल आउटफिट का ऑप्शन चुना था। एक्ट्रेस इसमें बेहद सुंदर लग रही थीं । पहली तस्वीर में अपूर्वा दिव्या के गले में मंगलसूत्र बांधते दिख रहे हैं।

Image credits: Divya Agarwal instagram
Hindi

दिव्या की आंखों में खो गए अपूर्वा

एक अन्य तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को एकटक देखते नजर आ रहे हैं। दिव्या के पोस्ट करते ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

Image credits: Divya Agarwal instagram
Hindi

सेलेब्रिटी ने दी दिव्या- अपूर्वा को बधाई

कई मशहूर सेलेब्रिटी ने दोनों की शादी पर बधाई दी है। अर्चना गौतम ने लिखा, "बधाई हो प्यार।" प्रिंस नरूला ने लिखा, "बधाई हो बच्चू", तनुज विरवानी ने लिखा, "आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।

Image credits: Divya Agarwal instagram
Hindi

दिव्या अग्रवाल का पॉप्युलर शो

दिव्या अग्रवाल ने अब तक कई रियलिटी शो में पार्टीसिपेट किया है। वह 2017 में MTV Splitsvilla 10 की रनरअप रहीं थीं।

Image credits: Divya Agarwal instagram
Hindi

रियलिटी शो की पहली पसंद बनीं दिव्या अग्रवाल

दिव्या अग्रवाल ने साल 2018 में MTV Ace of Space 1 और 2021 में Bigg Boss OTT 1 की विनर रह चुकी हैं। वे साल 2021 में Cartel और 2022 में Abhay वेब सीरीज में भी नज़र आईं थी ।

Image credits: Divya Agarwal instagram
Hindi

हॉरर सीरीज से बटोरी तारीफें

एक्ट्रेस ने 2017 और 2022 में बिग बॉस 11 और बिग बॉस 15 में भी मौजूदगी दर्ज कराई। एक्ट्रेस ने साल2019 में हॉरर वेब सीरीज Ragini MMS: Returns 2 से अपनी शुरुआत की थी।

Image credits: Divya Agarwal instagram

बीच शो में हुई 10 एक्टर्स की मौत, 'अनुपमा' के 2 स्टार 8 माह में चल बसे

कौन थे 'अनुपमा' के एक्टर ऋतुराज सिंह, जिनकी कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत

2 पति को छोड़ा अब 43 की श्वेता तिवारी को मिला नया पार्टनर, जानें कौन?

हल्दी-मेहंदी-फेरे, देखें देवों के देव महादेव की पार्वती की वेडिंग PICS