Hindi

बीच शो में हुई 10 एक्टर्स की मौत, 'अनुपमा' के 2 स्टार 8 माह में चल बसे

Hindi

ऋतुराज सिंह

59 साल के ऋतुराज 'अनुपमा' में यशपाल ढिल्लन का रोल निभा रहे थे। 20 फ़रवरी 2024 को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और वे दुनिया को अलविदा कह गए।

Image credits: Social Media
Hindi

नितेश पांडे

23 मई 2023 को 51 साल के एक्टर नितेश पांडे का हार्ट अटैक आया और वे चल बसे। उस वक्त वे 'अनुपमा' में धीरज कपूर का किरदार निभा रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

तुनिशा शर्मा

24 दिसंबर 2022 को एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने ख़ुदकुशी की। वे उस वक्त 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' में लीड रोल निभा रही थीं और इसी शो के सेट पर उन्होंने फांसी लगाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

दीपेश भान

दीपेश भान तब 41 साल के थे, जब 23 जुलाई 2022 को  खेलते समय उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उन्हें बचाया नहीं जा सका। दीपेश उस वक्त 'भाभीजी घर पर हैं' में मलखान का रोल निभा रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

कवि कुमार आज़ाद

46 साल की उम्र में अभिनेता कवि कुमार का निधन जिस वक्त हुआ, तब वे 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ. हाथी का रोल कर रहे थे। 9 जुलाई 2018 को कार्डियक अरेस्ट ने उनकी जान ली।

Image credits: Social Media
Hindi

गगन कांग

20 अगस्त 2017 को अभिनेता गगन कांग का रोड एक्सीडेंट में निधन हुआ। 38 साल के गगन कांग उस वक्त सीरियल 'महाकाली' में नंदी की भूमिका निभा रहे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अरिजीत लवानिया

अरिजीत लवानिया अंतिम वक्त में सीरियल 'महाकाली' में देवराज इंद्र के रोल में थे। 20 अगस्त 2017 को 30 साल की उम्र में सड़क हादसे में उनका निधन हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

रीमा लागू

18 मई 2017 को बॉलीवुड और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रीमा लागू का हार्ट अटैक से निधन हुआ। उस वक्त वे 58 साल की थीं और टीवी शो ‘नामकरण’ में दयावंती मेहता का रोल कर रही थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

रुबीना शेरगिल

12 जनवरी 2012 को 29 साल की रुबीना का निधन हुआ। अस्थमा अटैक के बाद वे 20 दिन अस्पताल में भर्ती रही थीं।अंतिम वक्त में वे 'मिसेज कौशिक की पांच बहुएं' में सिमरन का रोल कर रही थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

नफीसा जोसेफ

29 जुलाई 2004 को 26 साल की नफीसा जोसेफ ने ख़ुदकुशी की थी। बताया जाता है कि उस वक्त नफीसा एमटीवी के साथ जुड़ी हुई थीं।

Image credits: Social Media

कौन थे 'अनुपमा' के एक्टर ऋतुराज सिंह, जिनकी कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत

2 पति को छोड़ा अब 43 की श्वेता तिवारी को मिला नया पार्टनर, जानें कौन?

हल्दी-मेहंदी-फेरे, देखें देवों के देव महादेव की पार्वती की वेडिंग PICS

शादी के बंधन में बंधी देवों के देव महादेव की पार्वती, WEDDING PHOTOS