2 पति को छोड़ा अब 43 की श्वेता तिवारी को मिला नया पार्टनर, जानें कौन?
TV Feb 20 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
श्वेता तिवारी को मिला पार्टनर
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता तिवारी टीवी सीरियल मैं हूं अपराजीता के को-एक्टर वरुण कस्तूरिया को डेट कर रही है।
Image credits: instagram
Hindi
श्वेता तिवारी-वरुण कस्तूरिया की फोटोज
कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर वरुण कस्तूरिया और श्वेता तिवारी की वेकेशन एन्जॉय करते फोटोज वायरल हुईं हैं। श्वेता ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोवा में वेकेशन मना रही श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने वरुण कस्तूरिया के साथ गोवा में वेकेशन मनाते हुए फोटोज शेयर की है। इसके साथ ही पब में डांस करते दोनों का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या श्वेता तिवारी को मिला तीसरा पार्टनर
श्वेता तिवारी और वरुण कस्तूरिया की फोटोज और वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल पूछे रहे हैं क्या श्वेता तिवारी को तीसरा पार्टनर मिल गया है।
Image credits: instagram
Hindi
2 पति को छोड़ चुकी है श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने अपनी लाइफ में 2 शादियां की और दोनों ही पति के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे। श्वेता दोनों ही पति से अलग हो चुकीं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
2 बच्चों की मां है श्वेता तिवारी
43 साल की श्वेता तिवारी 2 बच्चे बेटी पलक तिवारी और बेटा रियांश की मां हैं। श्वेता अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेली ही कर रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
डेब्यू कर चुकी श्वेता तिवारी का बेटी
आपको बता दें कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। पलक ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से इंडस्ट्री से कदम रखा था।
Image credits: instagram
Hindi
कौन है वरुण कस्तूरिया
बात वरुण कस्तूरिया की करें तो वो टीवी एक्टर हैं। वे फिलहाल काव्या एक जज्बा एक जुनून सीरियल में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने मैं हूं अपराजीता और होस्टल डेजे में काम किया है।