Hindi

YRKKH Spoiler: किसने खेला अभिरा के साथ गंदा खेल, उड़े अरमान के होश

Hindi

ये रिश्ता क्या कहलाता है

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए प्रोमो सामने आए हैं, जो देखने में काफी हंगामेदार है। आने वाले शोज में काफी कुछ देखने को मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

पोद्दार हाउस में सरस्वती पूजा

पोद्दार हाउस में सरस्वती पूजी की तैयारियां चल रही है और सभी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं। अरमान-अभिरा का लुक सबसे डिफरेंट दिख रहा हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दादीसा अभिरा पर गुस्सा

सीरियल में दिखाया गया कि पोद्दार हाउस में सरस्वती पूजा के बीच गदर हो जाता है। दरअसल, लाइट चली जाती है और दादीसा अभिरा पर गुस्सा होती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

भेष बदलकर घुसा युवराज

ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखने मिला कि अभिरा को पाने के लिए युवराज पोद्दार हाउस में भेष बदलकर आता है और इसी बीच अरमान से टकरा भी जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

अभिरा संग जबरदस्ती

शो में दिखाया गया कि लाइट चले जाने से अभिरा चेक करने घर के बाहर आती है। इसी बीच युवराज, अभिरा को पकड़ देता है और उसके साथ जबरदस्ती कर उसपर रंग डाल देता है।

Image credits: instagram
Hindi

अरमान को लगा झटका

अभिरा को रंग-गुलाल में रंगा देखकर अरमान शॉक्ड हो जाता है और उससे पूछता है कि आखिर उसके साथ ये सब किसने किया। अभिरा डर के मारे कुछ नहीं बोल पाती है।

Image credits: instagram
Hindi

अब आगे क्या होगा

ये रिश्ता क्या कहलाता है का आने वाला एपसोड मजेदार होने वाला है। शो के न्यू प्रोमो में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। क्या अरमान पकड़ पाएगा युवराज को या फिर कोई और चाल चलेगा।

Image credits: instagram

देवों के देव महादेव की पार्वती को लगी मेहंदी, जानें कब बनेगी दुल्हनिया

TV की छोटी बहू की हालत देख फूटा लोगों का गुस्सा, 1 बोला- दिल से उतर गई

कौन है यह एक्ट्रेस, जो पोर्न स्टार संग काम कर मशहूर हो गई?

2024 में ये 7 TV एक्ट्रेस कर रही शादी, 3 तो फरवरी में ही बनेंगी दुल्हन