TV की छोटी बहू की हालत देख फूटा लोगों का गुस्सा, 1 बोला- दिल से उतर गई
TV Feb 18 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
रुबीना दिलाइक ने शेयर की बिकिनी फोटोज
रुबीना दिलाइक ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर बिकिनी फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में वह अपनी कातिलाना अदाएं दिखा रही हैं। हालांकि, लोगों को उनका लुक पसंद नहीं आया।
Image credits: instagram
Hindi
रुबीना दिलाइक का लुक नहीं हो रहा हजम
रुबीना दिलाइक की ब्लैक बिकिनी में वायरल फोटोज देखकर लोग ये हजम नहीं कर पा रहे हैं। उनकी फोटोज पर लोग लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और खरीखोटी सुना रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रुबीना दिलाइक को फोटोज पर क्या बोले लोग
रुबीना दिलाइक की फोटोज को देख एक ने लिखा- अटेंशन की भूख लोगों से क्या-क्या करवाती है। एक अन्य ने लिखा - मैडम हम आपके फैन है, लेकिन यह पसंद नहीं आया।
Image credits: instagram
Hindi
रुबीना दिलाइक को पड़ी लताड़
रुबीना दिलाइक की फोटोज देखकर एक ने लिखा- सुंदर लड़कियां सिर्फ सूट में ही अच्छी लगती है। एक बोला- यह उर्फी से कम अश्लील नहीं है यार, उर्फी खामखा बदनाम है।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रोल हो रही रुबीना दिलाइक
रुबीना दिलाइक की फोटोज देखने के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक बोला- आप पर ये बिल्कुल अच्छी नहीं लगती, दिल से उतर गईं आप। एक अन्य बोला - आपसे ये उम्मीद नहीं थी।
Image credits: instagram
Hindi
रुबीना दिलाइक को सुनाई खरीखोटी
रुबीना दिलाइक की फोटोज पर एक ने लिखा- कितनी इज्जत थी सबके दिल में इसके लिए.. बेशर्म। एक ने पूछा- आपकी कोई सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं है क्या।
Image credits: instagram
Hindi
जुड़वां बेटियों का मां रुबीना दिलाइक
रुबीना दिलाइक हाल ही में जुड़वां बेटियों की मां बनी थी। वे बेटियों की फोटोज शेयर करती रही हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक उनका चेहरा नहीं दिखाया है।
Image credits: instagram
Hindi
फेमस टीवी एक्ट्रेस है रुबीना दिलाइक
रुबीना दिलाइक जानीमानी टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने पॉपुलर शो छोटी बहू और शक्ति- अस्तित्व के अहसास की में अपनी शानदार अदायगी दिखाई है।