ओटीटी (OTT) पर फरवरी का बाकि का महीना काफी बेहतर गुजरने वाला है। 16 फरवरी के बाद से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई सुपरहिट फिल्में रिलीज को तैयार हैं।
शाहरुख खान की मूवी डंकी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध करा दिया है।
dunki में लंदन जाने के लिए एक्साइटेड फ्रेंडस की कहानी दिखाई गई है।
एक लंबे अर्से के इंतजार के बाद द केरल स्टोरी जी 5 पर उपलब्ध करा दी गई है।
द केरल स्टोरी में हिंदू लड़कियों को ब्रेन बॉश करके धर्म परिवर्तन, आतंकी बनने के लिए मजबूर करने का मुद्दा दिखाया गया है।
प्रभास की सुपरहिट फिल्म 'सालार' भी स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
Sacnilk के मुताबिक सालार ने देश में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
नेटफ्लिक्स पर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म प्लेयर्स स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है । इसमें फ्रेंडस के बीच की अंडरस्टैंडिंग की स्टोरी है।
YRKKH 3 Alerts: अरमान देगा फूफासा को धमकी, क्यों भिड़ी अभिरा-रूही?
Ashram4, Panchayat 3, Mirzapur 3, Farzi का इंतज़ार खत्म, नोट करें डेट
2 बीवियां, 4 बच्चे, फिर भी अकेले पड़े 'महाभारत' के कृष्ण नितीश भारद्वाज
मां बनने की तैयारी में 39 साल की अंकिता लोखंडे? पति ने किया यह इशारा