मां बनने की तैयारी में 39 साल की अंकिता लोखंडे? पति ने किया यह इशारा
TV Feb 15 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
क्या मां बनने की प्लानिंग कर रहीं अंकिता लोखंडे?
टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 17' में कंटेस्टेंट रहीं अंकिता लोखंडे ने एक हालिया बातचीत में फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की। इस दौरान उनके पति विक्की जैन भी साथ थे।
Image credits: Instagram
Hindi
परिवार बढ़ाने के सवाल पर क्या बोले अंकिता के पति
हिंदुस्तान टाइम्स के एक इंटरव्यू में जब अंकिता और विक्की से पूछा गया कि क्या वे पैरेंट्स बनने की प्लानिंग कर रहे हैं?तो विक्की ने कहा, "जी हां, इस पर विचार किया है।"
Image credits: Instagram
Hindi
अंकिता लोखंडे ने घुमा दी बात
विक्की जैन ने भले ही इशारा कर दिया कि वे पैरेंट्स बनने पर विचार कर रहे हैं। लेकिन अंकिता ने बात घुमा दी। उन्होंने कहा, "अभी तो हम खुद बच्चे हैं।"
Image credits: Instagram
Hindi
बिग बॉस में हुई फाइट पर भी बोले अंकिता-विक्की
अंकिता ने 'बिग बॉस' के घर में विक्की जैन से हुए झगड़ों के सवाल पर कहा, "जो भी झगड़े हुए, उसमें भी प्यार ही था। हम प्यार के लिए लड़ रहे थे। वह प्यार कभी दूर नहीं गया।"
Image credits: Instagram
Hindi
अंकिता लोखंडे बोलीं- हमारा रिश्ता हमेशा रहेगा
अंकिता ने आगे कहा, "हम जानते हैं कि हम एक-दूसरे से कितने कनेक्टेड हैं। हमारा प्यार और रिलेशनशिप है और हमेशा रहेगा। लेकिन शब्द कितने मायने रखते हैं, वह अब मैं समझ गई हूं।"
Image credits: Instagram
Hindi
2021 में हुई अंकिता-विक्की की शादी
39 साल की अंकिता 2019 से बिजनेसमैन विक्की जैन संग रिश्ते में हैं। 14 दिसंबर 2021 को उन्होंने शादी कर ली। विक्की से पहले अंकिता 6 साल तक सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थीं।