Anupamaa के 4 Twist: श्रुति को ऐसे पता चला अनुज-अनुपमा का सच
TV Feb 13 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
श्रुति को छोड़ अनुपमा के पास पहुंचा अनुज
अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा कि अनुज, श्रुति को बर्थडे पर अकेले छोड़कर अनुपमा से मिलने जाएगा, जिसकी वजह से श्रुति नाराज हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अनुज हुआ परेशान
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, अनुज को बताती है कि आप मेरा बोझ उठा रहे थे और इसी वजह से मैं चली गई। इस पर अनुज को पछतावा होता है और वो परेशान हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज ने किया प्यार का इजहार
इस दौरान अनुपमा, अनुज को बोल देती है कि मेरा नाम मत लीजिए। इस दौरान अनुज खडे़ होकर बार-बार उसका नाम पागलों की तरह लेने लगेगा और अपने प्यार का इजहार करने लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से शांत हो जाएगा अनुज
इस पर अनुपमा उसे याद दिलाएगी कि आध्या उससे नफरत करती है और अब अनुज का नाम श्रुति से भी जुड़ गया है। श्रुति का नाम सुनकर अनुज शांत हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रुति ने सुनी अनुपमा-अनुज की सारी बातें
लेकिन फिर अनुज बोलेगा कि वो श्रुति के साथ कुछ गलत नहीं करेगा। अनुपमा साफ बोलेगी कि हम नहीं मिल सकते। फिर दोनों को अहसास होगा कि श्रुति ने उनकी बातें सुन ली है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को याद आई यह बातें
श्रुति अनुज के हाथ में अनुपमा की साड़ी देखकर परेशान हो जाएगी। वो अनुपमा से हुई मुलाकात याद करेगी। वो आध्या और अनुज की वो बातें भी याद करती है, जब दोनों उससे कुछ न कुछ छुपाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
दूसरी ओर आध्या घर पर बार-बार परेशान हो रही होगी कि श्रुति, अनुज से मिली होगी या नहीं। या अनुज अनुपमा के साथ ही होगे। अब शो में क्या होगा खास यह देखना काफी दिलचस्प होगा।