GHKKPM Spoiler Alert: घर छोड़कर भागी सवि, सुरेखा ने चली यह चाल
TV Feb 13 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
ईशान दे रहा सवि का साथ
गुम है किसी के प्यार में की कहानी में ट्विस्ट आया है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि ईशान-सवि की शादी के बाद से सुरेखा काफी परेशान है, लेकिन हर चीज में ईशान, सवि का साथ देता है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि-ईशान की हुई बहस
अब शो में दिखाया जाएगा कि सवि किसी की भी बात मानने से इनकार कर देती है, जिसके बाद सवि-ईशान को फिर से एक साथ रात बितानी पड़ती है। रात में सोने से पहले भी सवि-ईशान की बहस हो जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि ऐसे बनाएगी सुरेखा को बेवकूफ
फिर सुबह होते ही सुरेखा, सवि को आम का अचार बनाने के लिए कहेगी। ऐसे में सवि अपने सेमिनार में नहीं जा पाएगी। फिर सवि फैसला करेगी कि वो सुरेखा को बेवकूफ बनाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि चलेगी यह चाल
अपने सेमिनार में जाने के लिए सवि घर की बालकनी में दुपट्टा बांधेगी। सवि अपनी मां की तरह बालकनी लांघ कर भाग जाएगी। हालांकि, बाद में सवि की चोरी पकड़ी जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से सुरेखा को आया गुस्सा
उसके बाद भी सवि सेमिनार में पहुंच जाएगी। सवि के भागने की खबर सुनकर सुरेखा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। सुरेखा एक बार फिर से पूरे परिवार के सामने सवि को जलील करने वाली है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि देगी सुरेखा को जवाब
सुरेखा कहेगी कि वो सवि को सबक सिखाकर रहेगी। वहीं सवि भी सुरेखा को जवाब देगी। वहीं इस बार ईशान भी सुरेखा का ही पक्ष लेगा, जिसके बाद परिवार के लोग रिसेप्शन की तैयारी में जुट जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
रिसेप्शन में सुरेखा, रीवा को ईशान की पत्नी के तौर पर जमाने को दिखाने की कोशिश करने वाली है। अब देखना खास होगा कि इस पर ईशान इस पर कैसे रिएक्ट करेगा।