Hindi

YRKKH Twist: हादसे के बाद ट्रॉमा में गई अभीरा, हुआ बुरा हाल

Hindi

इस शख्स ने किया अभीरा पर हमला

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नया ड्रामा होने वाला है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि युवराज, अभीरा पर हमला कर देता है, जिसके बाद युवराज और अरमान के बीच जबरदस्त लड़ाई होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

मनीष रखेगा युवराज का ध्यान

अब शो में दिखाया जाएगा कि रूही, अरमान को डॉक्टर से अपना चेकअप करवाने के लिए कहेगी। वहीं युवराज भी गोयनका हाउस में बेहोश होगा। ऐसे में मनीष गोयनका युवराज का पूरा ध्यान रखता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा को आया गुस्सा

रूही अरमान को भी युवराज के बारे में बतागी। तभी रूही अपने नानू को फोन करेगी और युवराज के बारे में पूछेगी। इस मौके पर रूही-अरमान को अभीरा साथ देख लेगी और गुस्से में अंदर चली जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा को हुआ यह शक

फिर अभीरा को अंदर एक कड़ा मिलता है, जो मास्क मैन का होता है। अभीरा समझ जाती है कि ऐसा ही कड़ा युवराज के पास था, लेकिन वो सोचती है कि ऐसा तो 100 लोगों के पास हो सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से डरी अभीरा

तभी वहां से अभीरा के पीछे से अरमान का भाई निकलता है। उसकी आहट से ही अभीरा डर जाती है। अगले दिन अभीरा ऑफिस जाने के लिए रेडी होती है। इस दौरान भी अभीरा ट्रॉमा में होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा से टूटा दादी सा का फोन

तब अरमान उसका हाथ पकड़कर उसे सीढ़ियों से उतारेगा और फिर उसे हॉल में छोड़कर कुछ काम से चला जाएगा। यहां पर अभीरा से दादी सा का फोन टूट जाएगा फिर रूही दादी सा का फोन ठीक कराएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से डरी अभीरा

उसके बाद अभीरा अपने टेबल पर बैठकर काम करती है, तभी उसका सीनियर पीछे आकर खड़ा हो जाता है। तब अभीरा डर में अपने सीनियर को लैपटॉप से मारने लग जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

लेकिन वह पलभर में शांत हो जाती है और अपने सीनियर से माफी मांगती है। अब देखना खास होगा कि अभीरा अपने इस डर को कैसे कम करेगी।

Image credits: Social Media

Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा का होगा एक्सीडेंट, यह शख्स बचाएगा जान

Anupamaa के 4 Twist: श्रुति को ऐसे पता चला अनुज-अनुपमा का सच

GHKKPM Spoiler Alert: घर छोड़कर भागी सवि, सुरेखा ने चली यह चाल

YRKKH Spoiler: शो में हुई विलेन की एंट्री, अरमान का ऐसे हुआ एक्सीडेंट