2 बीवियां, 4 बच्चे, फिर भी अकेले पड़े 'महाभारत' के कृष्ण नितीश भारद्वाज
TV Feb 15 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
परेशानी में 'महाभारत' के कृष्ण
बीआर चोपड़ा के शो 'महाभारत' में भगवान कृष्ण बन पॉपुलर हुए नितीश भारद्वाज परेशानी में हैं। उन्होंने पूर्व पत्नी स्मिता पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस शिकायत की है।
Image credits: Social Media
Hindi
बेटियों से नहीं मिल पा रहे नितीश भारद्वाज
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा को नितीश भारद्वाज ने पत्र लिखा है। उनका कहना है कि उनकी एक्स-वाइफ स्मिता उन्हें उनकी जुड़वां बेटियों से मिलने में अड़चने डाल रही हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
नितीश भारद्वाज की दूसरी पत्नी है स्मिता
स्मिता गाते नितीश भारद्वाज की दूसरी पत्नी है। नितीश ने 2009 में उनसे शादी की थी। स्मिता गाते मध्य प्रदेश कैडर से 1992 बैच की IAS ऑफिसर हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
11 साल की हैं नितीश भारद्वाज की बेटियां
नितीश भारद्वाज और स्मिता गाते की 11 साल की जुड़वां बेटियां हैं, जिनका नाम देवयानी और शिवरंजनी है। 2019 में नितीश और स्मिता अलग हो चुके है और बेटियां इंदौर में मां के साथ रहती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
1991 में हुई थी नितीश भरद्वाज की पहली शादी
नितीश भारद्वाज की पहली शादी 1991 मोनिशा पाटिल से हुई थी, जो फेमिना की एडिटर रहीं विमला पाटिल की बेटी हैं। नितीश और मोनिशा का तलाक 2005 में हो गया था।
Image credits: Social Media
Hindi
पहली शादी से नितीश भारद्वाज के दो बच्चे
नितीश भारद्वाज को पहली पत्नी मोनिशा से दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम आरुष , एक बेटी का नाम सायली है। तलाक के बाद से दोनों बच्चे हाउंस्लो, मिडलसेक्स (लंदन) में मां के साथ रहते हैं।