कौन है यह एक्ट्रेस, जो पोर्न स्टार संग काम कर मशहूर हो गई?
TV Feb 17 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
विवादों में रणवीर सिंह का विज्ञापन
रणवीर सिंह का एक हालिया विज्ञापन विवादों में घिरा हुआ है। इस विज्ञापन में उन्होंने पोर्नस्टार जॉनी सिंस के साथ स्क्रीन शेयर की है और इसे लेकर इंडस्ट्री में लोगों की राय बंट गई है।
Image credits: Instagram
Hindi
सेक्शुअल हेल्थकेयर ब्रांड के लिए है यह विज्ञापन
रणवीर सिंह का यह विज्ञापन एक सेक्शुअल हेल्थकेयर ब्रांड के लिए है, जिसे टीवी के सास-बहू ड्रामा की तर्ज पर बनाया गया है। विज्ञापन पर टीवी शोज का मजाक उड़ाने का आरोप लग रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
विज्ञापन में काम कर छा गई टीवी एक्ट्रेस
सेक्शुअल हेल्थकेयर ब्रांड के इस विज्ञापन में टीवी एक्ट्रेस भावना चौहान ने काम किया है। उन्होंने इस विज्ञापन में जॉनी सिंस की पत्नी किशु का किरदार निभाया है।
Image credits: Instagram
Hindi
विज्ञापन में सेक्शुअल हेल्थ इश्यू की कहानी
विज्ञापन में जॉनी सिंस को सेक्शुअल हेल्थ प्रॉब्लम है और किशु उससे परेशान है। वह उसे छोड़कर जाना चाहती है, लेकिन सेक्शुअल हेल्थकेयर ब्रांड की टेबलेट उनके रिश्ते को बचा लेती है।
Credits: Instagram
Hindi
कौन हैं किशु का किरदार निभाने वाली भावना चौहान
भावना चौहान फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा-परिणीति चोपड़ा स्टारर 'हंसी तो फंसी' और आदिल खान-सादिया खतीब स्टारर 'शिकारा' में महत्वपूर्ण रोल निभाए हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
टीवी शोज में भी काम कर चुकीं भावना चौहान
भावना चौहान ने TV शो 'रजिया सुल्तान' में काम किया है। शो 'शौर्य और अनोखी की कहानी' के 10 एपिसोड भी उन्होंने शूट किए थे, लेकिन उन्हें इसमें स्वर्दा थिंगले से रिप्लेस कर दिया गया था।