Hindi

Anupamaa के 4 Twist: इस वजह से विदेश में वनराज पर भड़की अनु

Hindi

अमेरिका पहुंचा वनराज

अनुपमा में ड्रामा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि वनराज अमेरिका पहुंच गया है। ऐसे में वो अनुपमा के कैरेक्टर पर उंगली उठा रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज ने कसा यह तंज

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनु और यशदीप के बात करने पर वनराज तंज कसेगा। वनराज का यह व्यवहार अनुपमा को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा। ऐसे में वो वनराज पर भड़क जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

वनराज को खरी खोटी सुनाएगी अनुपमा

अनुपमा, वनराज को अपना मुंह बंद रखने और उसकी फिक्र ना करने के लिए कहेगी। अनुपमा, वनराज को कहेगी कि मैं कुछ भी करूं आपसे क्या मतलब। मैं दोबारा आपका चेहरा भी नहीं देखना चाहती हूं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुज ने किया अनुपमा को कॉल

इसके बाद अनुज शराब के नशे में अनुपमा को फोन करेगा। फिर अनुपमा, अनुज को बोलती है कि उसे अगर रेस्टोरेंट से जुड़े काम के लिए फोन करना है तो यशदीप सर को कीजिए।

Image credits: Social Media
Hindi

टीटू ने ऐसे दिया अधिक का साथ

दूसरी तरफ पाखी के खिलाफ अधिक को टीटू का साथ मिल जाएगा। पाखी ने जो भी बातें टीटू से होटल रूम में आकर कही हैं, वो टीटू रिकॉर्ड कर लेगा और अधिक को भेज देगा।

Image credits: Social Media
Hindi

यह होगा शो में खास

वो दोनों एक दूसरे का साथ देने का वादा करेंगे। अधिक टीटू से कहेगा कि वो हमेशा उसकी बहन डिंपी का साथ देने का वादा करे तो वहीं टीटू भी उसे ईशानी की कस्टडी में मदद करने की बाद कहता है।

Image credits: Social Media

JDJ की कंटस्टेंट, टीम इंडिया के क्रिकेटर को सिखाया डांस, 24CR नेटवर्थ

OTT पर सबसे धमाकेदार होगा मार्च ! Hanuman,Maharani 3 का इंतज़ार खत्म

TV पर धमाकेदार होगा March, देखने मिलेंगे 7 नए शो, 1 का आएगा 7वां पार्ट

कौन है यह एक्ट्रेस, जो चार साल में एक बार मनाती है अपना बर्थडे