Anupamaa के 3 Twist: अनुज ने अनु को दिया यह गिफ्टस, इस शख्स को हुई जलन
TV May 05 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज के घर पर रह रही अनु
'अनुपमा' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, अनुज के घर में रह कर आध्या का ध्यान रख रही है, जिससे श्रुति को काफी जलन हो रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज ऐसे करेगा अनुपमा को मोटिवेट
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा को एक रेसिपी वाली डायरी देगा, जिसमें इंडिया की कई डिशेज की रेसिपी लिखी होगी। इसके बाद वो अनु को मोटिवेट करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या करेगी इस शख्स से अनुपमा की शिकायत
इस बीच आध्या, श्रुति से अनुपमा की शिकायत करेगी और उससे कहेगी कि अनुपमा सिर्फ अनुज को इम्प्रेस करने के लिए यह सब कर रही है और वो उन्हें कंट्रोल भी करना चाहती है।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या के मन में भरा है अनु को लेकर गुस्सा
वहीं आध्या-श्रुति की बात अनुज सुन लेगा, जिसके बाद वो अपनी बेटी को खूब सुनाएगा। वहीं आध्या के मन में अनुपमा को लेकर गुस्सा इतना भर जाएगा कि वो गुस्से में अनुपमा की डायरी फाड़ देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या करेगा दिल खोलकर डांस
वहीं अनुज आध्या को डांस एकेडमी लेकर जाएगा और वहां जाकर आध्या काफी खुश हो जाएगी और खूब डांस करेगी। उसे डांस करता देख अनुज भी खुश हो जाएगा और उसकी वीडियो बनाने लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
यह लोग अनुपमा को करेंगे सपोर्ट
इसके बाद अनुज वो वीडियो अनुपमा को भेजेगा। इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अनुपमा अपने अगले राउंड के लिए जाएगी। वहां उसका सपोर्ट करने के लिए किंजल परि और बीजी, यशदीप भी जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
फिर अनुपमा गुजराती स्वीट बनाकर जजेस के सामने पेश करेगी। अब शो में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि अनुपमा सुपरस्टार शेप की ट्रॉफी जीत पाती है या नहीं।