Hindi

YRKKH Twist: पोद्दार हाउस में वापस आएगी अभीरा, रखेगी यह शर्तें

Hindi

अरमान करेगा अभीरा की मदद

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम होने का नाम ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा को पुलिस पकड़ लेगी। ऐसे में अरमान उसे जेल से छुड़वाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

दादी सा देंगी अरमान को यह आदेश

अब शो में दिखाया जाएगा कि दादी सा अरमान से कहेंगी कि तुम्हें अभीरा को घर वापस लाना होगा। इस दौरान रूही, अरमान और दादी-सा की बातें सुन लेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

रूही को होगी जलन

इसके बाद रूही, अरमान से कहेगी कि अभीरा और तुम्हारी शादी को तीन महीने खत्म होने वाले हैं। इसलिए प्लीज अभीरा को वापस मत लाओ।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा मांगेगी सबसे माफी

अगर अभीरा वापस आ गई तो हम दोनों फिर से साथ नहीं हो पाएंगे। दूसरी तरफ अभीरा दादी-सा के पैर पकड़ लेगी और उनसे माफी मांगेगी और कहेगी कि मुझे अपनी गलती एहसास हो गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से सभी लोग होंगे हैरान

फिर अभीरा कहेगी कि शादी कोई मजाक नहीं है। मैं अरमान के साथ ये 7 जन्मों का रिश्ता निभाने के लिए तैयार हूं। अभीरा की बातें सुनकर दादी-सा, अरमान और रूही शॉक हो जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अभीरा रखेंगी यह शर्तें

इसके बाद अरमान, अभीरा को लेने के लिए जाएगा, लेकिन अभीरा मना कर देगी। वो दादीसा से बात करेगी बोलेगी कि मैं पोद्दार हाउस में आने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी कुछ शर्ते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास

यह सुनकर अरमान हैरान रह जाएगा। अभीरा कहेगी कि मैं पौद्दार परिवार में बहू बनकर आऊंगी, किसी की पत्नी नहीं। अब देखना खास होगा कि शो में क्या ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे।

Image credits: Social Media

CBI ऑफीसर की बेटी, TV पर दिया सबसे SE*Y सीन, बनी सिंगल मदर

Anupamaa Twist: क्या इस शख्स की वजह से अनुज-अनुपमा फिर से होंगे एक

130 Show में किया काम, अनुपम खेर के रूम पार्टनर, बाबूजी बनकर हुए फेमस

3 माह बेड पर रही एक्ट्रेस, हर दिन खाती थी 30 गोलियां, हो गई थी यह हालत