130 Show में किया काम, अनुपम खेर के रूम पार्टनर, बाबूजी बनकर हुए फेमस
Hindi

130 Show में किया काम, अनुपम खेर के रूम पार्टनर, बाबूजी बनकर हुए फेमस

 Anang Desai birthday
Hindi

Anang Desai birthday

सीनियर एक्टर अनंग देसाई 4 मई को अपना  71 वां जन्मदिन मना रहे हैं ।

Image credits: social media
अनंग देसाई ने 130 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है।
Hindi

अनंग देसाई ने 130 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है।

Image credits: social media
खिचड़ी के बाबूजी ने दिलाई पॉप्युलैरिटी
Hindi

खिचड़ी के बाबूजी ने दिलाई पॉप्युलैरिटी

अनंग देसाई को सबसे ज्यादा पॉप्यलैरिटी खिचड़ी में उनके बाबूजी के किरदार ने दिलाई थी।

Image credits: social media
Hindi

अनंग ने गांधी फिल्म में छोटा कैमियो करके एक्टिंग की शुरुआत की थी।

Image credits: social media
Hindi

विदु विनोद चोपड़ा की मूवी परिंदा में काम करके अनंग को पहचान मिली ।

Image credits: social media
Hindi

अनुपम खेर के बेस्ट फ्रेंड हैं अनंग देसाई

अनंग देसाई ने NSD से एक्टिंग कोर्स किया है, यहां अनुपम खेर, सतीश कौशिक उनके साथी रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनंग देसाई और अनुपम खेर ने करीब तीन साल तक रूम शेयर किया ।

Image credits: social media
Hindi

अनंग देसाई की हिट फिल्में

अनंग देसाई 'परिंदा', 'दिलवाले', 'आशिकी', 'यादें', जुर्म', 'गुनाह', 'सर', 'गुनाह', 'हमारा दिल आपके पास है', 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Image credits: social media

3 माह बेड पर रही एक्ट्रेस, हर दिन खाती थी 30 गोलियां, हो गई थी यह हालत

TMKOC के प्रोड्यूसर ने नहीं दिए थे 'सोढ़ी' के पैसे? गुमशुदगी पर यह बोले

कपिल शर्मा-भारती सिंह, जानिए किन TV STARS ने गरीबी में काटा अपना बचपन

कौन है यह खूबसूरत हीरोइन, जो सुहागन चुड़ैल बन खेलेगी गंदा खेल?