कौन है यह खूबसूरत हीरोइन, जो सुहागन चुड़ैल बन खेलेगी गंदा खेल?
Hindi

कौन है यह खूबसूरत हीरोइन, जो सुहागन चुड़ैल बन खेलेगी गंदा खेल?

टीवी पर वापसी कर रहीं एक्ट्रेस निया शर्मा
Hindi

टीवी पर वापसी कर रहीं एक्ट्रेस निया शर्मा

निया शर्मा टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं। यह खूबसूरत हीरोइन लगभग चार साल बाद फिक्शन शो से वापसी कर रही है। ख़ास बात यह है कि पिछले शो की तरह यह भी सुपरनेचुरल शो होगा।

Image credits: Social Media
किस शो से वापसी करने जा रही हैं निया शर्मा?
Hindi

किस शो से वापसी करने जा रही हैं निया शर्मा?

निया शर्मा जिस शो से वापसी करने जा रही हैं, उसका टाइटल है 'सुहागन चुड़ैल'। शो का प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है। जल्दी ही इसे कलर्स और जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा।

Image credits: Social Media
33 साल की निया शर्मा टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस
Hindi

33 साल की निया शर्मा टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस

33 साल की निया शर्मा छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। 17 सितम्बर 1990 को नई दिल्ली में जन्मी निया 2010 से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्राइम थ्रिलर शो से किया था निया शर्मा ने डेब्यू

निया शर्मा ने 2010 में स्टार प्लस के क्राइम थिलर शो 'काली : एक अग्निपरीक्षा' से टीवी डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें पहला बड़ा ब्रेक 'एक हजारों में मेरी बहना है' (2011-13) से मिला था।

Image credits: Social Media
Hindi

पिछली बार बतौर एक्ट्रेस 'नागिन 4' में दिखी थीं निया शर्मा

निया को पिछली बार सुपरनेचुरल शो 'नागिन 4' में देखा गया था। 2019-20 में टेलीकास्ट हुए इस शो में उन्होंने बृंदा पारेख का रोल निभाया था और उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

'नागिन 4' के बाद दो रियलिटी शो कर चुकीं निया शर्मा

निया 'नागिन 4' छोड़ने के बाद दो रियलिटी शो में दिख चुकी हैं। 2020 में उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया' जीता था। 2020 में वे 'झलक दिखला जा 10' में 8वें स्थान पर रही थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

निया शर्मा का पिछला अपीयरेंस म्यूजिक वीडियो में था

निया शर्मा ने अपना पिछला अपीयरेंस म्यूजिक वीडियो 'सोल' में दिया था। 2023 में आए इस गाने को यो यो हनी सिंह ने आवाज़ दी थी।

Image credits: Social Media

TRP में हुई बड़ी हेर फेर, TMKOC का हुआ बुरा हाल, नंबर-1 पर ये शो कायम

Anupamaa Maha Twist: अनुपमा और आध्या की ऐसे होगी दोस्ती

YRKKH Spoiler Alert: इस वजह से अरमान को थप्पड़ मारेगी अभीरा

BJP ज्वाइन करने के बाद रुपाली छोड़ेंगी अनुपमा? यह सेलेब्स भी हुए बाहर