Hindi

3 माह बेड पर रही एक्ट्रेस, हर दिन खाती थी 30 गोलियां, हो गई थी यह हालत

Hindi

मौनी रॉय का शॉकिंग खुलासा

टीवी से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी मौनी रॉय ने एक बातचीत में शॉकिंग खुलासा किया है। उनके मुताबिक़, एकता कपूर के शो 'नागिन' से पहले वे बेहद बीमार पड़ गई थीं।

Image credits: our own
Hindi

मौनी रॉय को लगने लगा था कि वे मर जाएंगी

38 साल की मौनी ने मैशएबल इंडिया से बातचीत में कहा, "नागिन से पहले मैं एक ऐसे दौर में थी कि मुझे लगने लगा था कि मेरी जिंदगी ख़त्म हो गई। यह उतना गंभीर और दुखद नहीं था।"

Image credits: social media
Hindi

गंभीर रूप से अस्वस्थ थीं मौनी रॉय

बकौल मौनी, "मैं गंभीर रूप से अस्वस्थ थी। मैंने 'झलक दिखला जा 9' पूरा किया और मुझे रीढ़ की हड्डी में L4-L5 कंप्लीट डिजनरेशन और स्कोलियोसिस हो गया। मैं सीधी खड़ीं नहीं हो पाती थी।"

Image credits: our own
Hindi

तीन महीने तक बिस्तर पर रहीं मौनी रॉय

मौनी बताती हैं कि वे तीन महीने तक बिस्तर पर रहीं। यही वक्त था, जब उन्हें नागिन ऑफर हुआ था। वे कहती हैं, "मेरा वजन बढ़ गया था। मुझे खुद पता नहीं कि कितने किलो।"

Image credits: our own
Hindi

एक दिन में 30 गोलियां खाती थीं मौनी रॉय

बकौल मौनी, "यह अच्छा नहीं था। क्योंकि मैं एक दीन में 30-30 गोलियां खाती थी। कभी-कभी इंजेक्शन भी लेती थी। मेरी रीढ़ की हड्डी में एक एपिड्यूरल था। वह बहुत ही बुरा वक्त था।

Image credits: Instagram
Hindi

नागिन करना नहीं चाहती थीं मौनी रॉय

मौनी ने यह भी कहा कि वे नागिन जैसा फैंटेसी शो करना नहीं चाहती थीं, क्योंकि इससे पहले ही उन्होंने 'देवों के देव महादेव' किया था। लेकिन जब एकता कपूर ने स्टोरी सुनाई तो वे मान गईं।

Image credits: Instagram
Hindi

3 महीने के लिए बनाया गया नागिन 11 महीने तक खिंचा

मौनी के मुताबिक़, 'नागिन' के लिए 3 महीने की टाइमलाइन रखी गई थी।लेकिन यह लोगों को इतना पसंद आया कि इसे 11 महीने तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया था।

Image credits: our own
Hindi

मौनी रॉय की अपकमिंग फ़िल्में

मौनी रॉय को पिछली बार एकता कपूर की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में कैमियो अपीयरेंस में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्म 'द वर्जिन ट्री' है, जो फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है।

Image credits: Instagram

TMKOC के प्रोड्यूसर ने नहीं दिए थे 'सोढ़ी' के पैसे? गुमशुदगी पर यह बोले

कपिल शर्मा-भारती सिंह, जानिए किन TV STARS ने गरीबी में काटा अपना बचपन

कौन है यह खूबसूरत हीरोइन, जो सुहागन चुड़ैल बन खेलेगी गंदा खेल?

TRP में हुई बड़ी हेर फेर, TMKOC का हुआ बुरा हाल, नंबर-1 पर ये शो कायम