Hindi

TMKOC के प्रोड्यूसर ने नहीं दिए थे 'सोढ़ी' के पैसे? गुमशुदगी पर यह बोले

Hindi

11 दिन से लापता 'तारक मेहता...' के सोढ़ी भाई

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढ़ी भाई यानी अभिनेता गुरुचरण सिंह को लापता हुए 11 दिन हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है, लेकिन अब भी खाली हाथ है।

Image credits: Social Media
Hindi

'सोढ़ी भाई' की गुमशुदगी पर आया ' TMKOC' के प्रोड्यूसर का रिएक्शन

गुरुचरण सिंह कीई गुमशुदगी पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस घटना को चौंकाने वाली बताया है।

Image credits: Social Media
Hindi

असित मोदी बोले- यह दर्दनाक और शॉकिंग न्यूज

असित मोदी ने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा, "यह बेहद दर्दनाक और शॉकिंग न्यूज है। वे अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे। उन्होंने अपने पैरेंट्स की जिम्मेदारी खुद पर ली थी।"

Image credits: Social Media
Hindi

धार्मिक इंसान थे गुरुचरण सिंह: असित मोदी

असित मोदी ने आगे कहा, "हम एक-दूसरे के साथ बहुत ज्यादा पर्सनल नहीं थे। लेकिन जहां तक मैं उन्हें जानता हूं, वे बेहद धार्मिक इंसान थे।"

Image credits: Social Media
Hindi

असित मोदी बोले- गुरुचरण का गायब होना चौंकाने वाला है

असित मोदी कहते हैं, "उनका गायब होना चौंकाने वाला है। मैं नहीं जानता कि यह क्यों हुआ। जांच जारी है। इसलिए मुझे यकीन है कि कुछ ना कुछ पता चलेगा।भगवान से उनकी सलामती की प्रार्थना है।"

Image credits: Social Media
Hindi

क्या असित मोदी ने नहीं किया था गुरुचरण के बकाया का भुगतान?

बकौल असित, "ऐसा कुछ नहीं था। वह कोविड का दौर था और यह हम सभी के लिए तनावपूर्ण था। शूटिंग रुक गई थी। हम तो यह भी नहीं जानते थे कि शो चलेगा या नहीं। यह हमारे लिए मुश्किल वक्त था।"

Image credits: Social Media
Hindi

22 अप्रैल से लापता हैं गुरुचरण सिंह

एक्टर गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल से लापता हैं। वे सुबह करीब 8:30 बजे मुंबई जाने का कहकर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकले थे। लेकिन ना वे मुंबई पहुंचे और ना ही अपने घर वापस लौटे।

Image credits: Social Media

कपिल शर्मा-भारती सिंह, जानिए किन TV STARS ने गरीबी में काटा अपना बचपन

कौन है यह खूबसूरत हीरोइन, जो सुहागन चुड़ैल बन खेलेगी गंदा खेल?

TRP में हुई बड़ी हेर फेर, TMKOC का हुआ बुरा हाल, नंबर-1 पर ये शो कायम

Anupamaa Maha Twist: अनुपमा और आध्या की ऐसे होगी दोस्ती