Anupamaa Twist: क्या इस शख्स की वजह से अनुज-अनुपमा फिर से होंगे एक
TV May 04 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज के घर पर रही है अनु
अनुपमा में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा इन दिनों अनुज के घर पर है, जिससे आध्या और श्रुति काफी गुस्से में है।
Image credits: Social Media
Hindi
आध्या को होगा अपनी गलती का एहसास
अब शो में दिखाया जाएगा कि आध्या को अपनी गलती का एहसास होगा और फिर उसे अनुपमा पर विश्वास न करने का अफसोस होगा। ऐसे में अनुपमा-आध्या के बीच की दूरियां खत्म हो जाएंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या अनुज करेगा दूसरी शादी
दरअसल अनुपमा, आध्या का ध्यान रखते हुए उसके साथ सो जाएगी। यह देखकर श्रुति को जलन होगी। ऐसे में श्रुति, अनुज से शादी करने के लिए कहने लगेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
श्रुति, को इस वजह से होगी जलन
श्रुति मन ही मन सोचेगी कि अगर अनुपमा-आध्या साथ हो गए तो, तो अनुज मुझे छोड़ देगा और मैं अकेले ही रह जाऊंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज, श्रुति को समझाएगा यह बात
इसके बाद अनुज, श्रुति को समझाएगा कि ऐसा कुछ नहीं है। अनुपमा यहां पर सिर्फ आध्या का ध्यान रखने आई है। ऐसे में श्रुति कुछ कह नहीं पाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
लेकिन अनुज, आध्या और श्रुति से बचकर अनुपमा के साथ समय बिताएगा। अब देखना खास होगा कि क्या अनुज की शादी वाकई श्रुति से हो पाएगी या फिर से अनुज-अनुपमा एक हो जाएंगे।