Anupamaa के 2 Twist: शादी के लिए अनुज को ऐसे ब्लैकमेल करेगी श्रुति
TV Mar 06 2024
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अनुज को आई पुराने दिनों की याद
अनुपमा में ड्रामे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज को अनुपमा और छोटी उर्फ आध्या के साथ अपने अच्छे पुराने दिनों की याद आती है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस बात से परेशान हुआ अनुज
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुज इस बात को लेकर दुविधा में है कि उसकी जिंदगी कैसे पटरी पर लौटेगी क्योंकि वो जानता है कि वो अनु और आध्या दोनों के बिना नहीं रह सकता।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से इमोशनल हुई श्रुति
वहीं श्रुति अपने पेरेंट्स के अंतिम संस्कार के लिए भारत में है, वो वहां से अनुज को कॉल करेगी और रोते हुए उसे बताएगी कि उसके मृत माता-पिता ने उनकी शादी के लिए कैसे तैयारी की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुज को ऐसे ब्लैकमेल करेगी श्रुति
फिर श्रुति, अनुज के सामने टूट जाएगी और इमोशनल तरीके से उसे शादी करने के लिए ब्लैकमेल करेगी, सिर्फ इसलिए कि उसका इस दुनिया में कोई नहीं है।
Image credits: Social Media
Hindi
वनराज को खरी खोटी सुनाएगी अनुपमा
दूसरी ओर, अमेरिका में वनराज अनुपमा को बेइज्जत करेगा और उसे खूब ताना मरेगा। इसके बाद अनुपमा, वनराज को जमकर खरी-खोटी सुनाएगी और वनराज को दूर रहने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा देगी इस शख्स को धमकी
इसके बाद तोषू, अनुपमा से वादा करेगा कि वो उसका भरोसा कभी नहीं तोड़ेगा और कुछ भी गलत नहीं करेगा, जिस पर अनुपमा उसे धमकी देगी।