Spoiler Alert: राही की शादी में इस शख्स को झापड़ मारेगी Anupamaa
TV Mar 07 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
इस वजह से सभी होंगे इमोशनल
अनुपमा में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि राही और प्रेम की शादी होने जा रही है। वहीं राही को दुल्हन के जोड़े में देखकर सभी इमोशनल हो जाते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अनुपमा को मिलेगा यह ऑफर
अब शो में दिखाया जाएगा कि राही की शादी के दिन अनुपमा को जेल की मेस में खाना बनाने का ऑफर मिलेगा। इससे अनुपमा काफी खुश हो जाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
विदाई से पहले यह कहेगी राही
इसके बाद बारात आने से पहले राही सबसे कहेगी कि आप कभी मां को अकेले मत छोड़ना। वहीं वो माही से सब भूलकर आगे बढ़ने के लिए कहेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
बारात का ऐसे स्वागत करेगी अनुपमा
इन सबके बीच राही की बारात आ जाएगी। ऐसे में वो सबका स्वागत करेगी। वहीं वो अपने दामाद प्रेम का नाक खींचकर स्वागत करेगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स को झापड़ मारेगी अनुपमा
वहीं इसके बाद शो में दिखाया जाएगा कि गौतम पहले प्रार्थना के साथ बदतमीजी करेगा और फिर अंश को लात मारता है। यह सब अनुपमा सहन नहीं कर पाएगी और फिर उसे चांटा जड़ देगी।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहीं आने वाले दिनों में शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा कैंटीन में काम करने जाएगी। तभी उसे वहां पर अनुज बुरे हाल में मिल जाएगा। इसके बाद शो में खूब ट्विस्ट आएंगे।