प्रेग्नेंट होते ही Kiara Advani इस बड़ी फिल्म से Out! जानिए पूरा मामला
TV Mar 05 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
Kiara Advani मां बनने जा रहीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मां बनने जा रही हैं। हाल ही में कियारा और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैन्स के साथ यह खुशखबरी शेयर की।
Image credits: Facebook
Hindi
खुशखबरी के साथ निराशा भी लाईं कियारा आडवाणी
एक ओर जहां कियारा ने फैन्स को इतनी बड़ी खुशखबरी दी तो वहीं कथिततौर पर उन्होंने फैन्स को निराश करने वाला एक फैसला भी लिया है।
Image credits: Facebook
Hindi
कियारा आडवाणी ने किया बड़ी फिल्म से बाहर होने का फैसला?
रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी ने अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' से बाहर होने का फैसला किया है, जिसमें रणवीर सिंह का लीड रोल होगा और फरहान अख्तर जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
कियारा आडवाणी ने फिल्म से ऊपर पर्सनल लाइफ को चुना
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'डॉन 3' कियारा कियारा आडवाणी की चर्चित फिल्मों में से एक थी। लेकिन एक्ट्रेस ने इससे किनारा करते हुए अपनी पर्सनल लाइफ को प्राथमिकता दी है।
Image credits: Facebook
Hindi
अब 'डॉन 3' के लिए दूसरी हीरोइन की तलाश
रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कियारा के बाहर होते ही मेकर्स 'डॉन 3' के लिए दूसरी हीरोइन की तलाश में लग गए हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Image credits: Facebook
Hindi
इन फिल्मों में नज़र आएंगी कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्मों में ऋतिक रोशन-जूनिअर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2', यश स्टारर 'टॉक्सिक' के साथ मेडडॉक फिल्म्स की 'शक्ति शालिनी' और YRF की 'धूम 4' भी बताई जा रही हैं।