अनुपमा में रोज नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि कोठारी परिवार के सामने राही की मां माया का खुलासा हो गया है, जिससे उसकी शादी टूट जाती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान की वजह से सभी लोग इस शादी के लिए राजी हो जाएंगे। इसके बाद घर में खूब नाच गाना होगा। फिर आधी रात को प्रेम को राही का फोन आएगा।
इसके बाद प्रेम, राही को मिलने के लिए बुलाएगा। ऐसे में राही सबसे छुपकर उससे मिलने जाएगी। इस दौरान राही के आगे से ट्रक गुजर जाती है।
इससे प्रेम को लगता है कि राही का एक्सीडेंट हो गया। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा की चौंक कर आंख खुल जाती है और वो पूरे घर में राही को ढूंढने लगती है, लेकिन वो नहीं मिलती।
वहीं राही को प्रेम संभालता है और उसे घर लेकर जाता है। दोनों को साथ देखकर अनुपमा उन्हें खूब खरी खोटी सुनाती है। वहीं उन्हें बापू जी भी खूब डांटते हैं।
इसके बाद मोटी बा एक प्लान बनाएंगी कि वो शादी के बाद राही को ऑफिस ज्वाइन कराएंगी, ताकि उसके पीछे-पीछे प्रेम भी ऑफिस आ जाए।