Anupamaa Spoiler Alert: क्या शो में हो जाएगा इस शख्स का एक्सीडेंट
Hindi

Anupamaa Spoiler Alert: क्या शो में हो जाएगा इस शख्स का एक्सीडेंट

शो में हुआ यह खुलासा
Hindi

शो में हुआ यह खुलासा

अनुपमा में रोज नया ट्विस्ट देखने के लिए मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि कोठारी परिवार के सामने राही की मां माया का खुलासा हो गया है, जिससे उसकी शादी टूट जाती है।

Image credits: Social Media
इस वजह से सभी लोग हुए शादी के लिए राजी
Hindi

इस वजह से सभी लोग हुए शादी के लिए राजी

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान की वजह से सभी लोग इस शादी के लिए राजी हो जाएंगे। इसके बाद घर में खूब नाच गाना होगा। फिर आधी रात को प्रेम को राही का फोन आएगा।

Image credits: Social Media
प्रेम करेगा यह काम
Hindi

प्रेम करेगा यह काम

इसके बाद प्रेम, राही को मिलने के लिए बुलाएगा। ऐसे में राही सबसे छुपकर उससे मिलने जाएगी। इस दौरान राही के आगे से ट्रक गुजर जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा इस वजह से हो जाएगी शॉक

इससे प्रेम को लगता है कि राही का एक्सीडेंट हो गया। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा की चौंक कर आंख खुल जाती है और वो पूरे घर में राही को ढूंढने लगती है, लेकिन वो नहीं मिलती।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा इस शख्स को सुनाएगी खरी खोटी

वहीं राही को प्रेम संभालता है और उसे घर लेकर जाता है। दोनों को साथ देखकर अनुपमा उन्हें खूब खरी खोटी सुनाती है। वहीं उन्हें बापू जी भी खूब डांटते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मोटी बा बनाएंगी यह प्लान

इसके बाद मोटी बा एक प्लान बनाएंगी कि वो शादी के बाद राही को ऑफिस ज्वाइन कराएंगी, ताकि उसके पीछे-पीछे प्रेम भी ऑफिस आ जाए।

Image credits: Social Media

YRKKH TWIST: इतनी मुसीबतों से अपनी नई जिंदगी शुरू करेंगे अरमान-अभीरा

क्यों इस TV एक्टर ने शादी के 11 महीने बाद ही पत्नी को दिया था तलाक?

Anupamaa के 2 TWIST: इस वजह से प्रेम से शादी करने से मना कर देगी राही

YRKKH DRAMA: कावेरी ऐसे लेगी अरमान से बदला, होगा जमकर बवाल