Anupamaa के 2 TWIST: इस वजह से प्रेम से शादी करने से मना कर देगी राही
Hindi

Anupamaa के 2 TWIST: इस वजह से प्रेम से शादी करने से मना कर देगी राही

प्रेम के सामने आया यह सच
Hindi

प्रेम के सामने आया यह सच

अनुपमा में ट्विस्ट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि राही की मां माया का सच सामने आने की वजह से प्रेम और राही की शादी टूट गई है।

Image credits: Social Media
इस शख्स से माफी मांगेगी अनुपमा
Hindi

इस शख्स से माफी मांगेगी अनुपमा

अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, राही से माफी मांगती है। तभी प्रेम, राही को फोन करेगा और उसे मंदिर में बुलाएगा। हालांकि, उनकी यह बातें गौतम सुन लेगा।

Image credits: Social Media
प्रेम इससे करना चाहता है शादी
Hindi

प्रेम इससे करना चाहता है शादी

फिर जब राही, मंदिर जाएगी, तो प्रेम उससे शादी करने के लिए कहेगा। ऐसे में राही शॉक में चली जाएगी। इस दौरान प्रेम कहता है कि शादी के बाद सभी लोग मान जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपमा के पास जाएंगे यह लोग

इसके बाद प्रेम, राही के साथ मंडप में बैठ जाएगा, लेकिन जैसे ही शादी की विधियां शुरू हो जाएंगी, तो राही वहां से उठ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ पूरा कोठारी परिवार अनुपमा के पास पहुंच जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रेम की शादी के दौरान पहुंचेंगे यह लोग

इस दौरान पराग कोठारी उस पर आरोप लगाएगा कि उसने राही और प्रेम को भगाकर शादी करने के लिए भेजा है। इसके बाद दोनों परिवार मंदिर पहुंच जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं राही, प्रेम को ऐसे शादी न करने की बात समझाएगी, जिससे प्रेम गुस्से में वहां से चला जाएगा। इस दौरान राही फूटफूटकर रोने लगेगी। ऐसे में शो में क्या होगा खास यह देखना दिलचस्प होगा।

Image credits: Social Media

YRKKH DRAMA: कावेरी ऐसे लेगी अरमान से बदला, होगा जमकर बवाल

कैंसर का दर्द फिर भी Hina Khan ने रखा रोजा, रमजान में सजाया घर, PHOTOS

Aashram 3 के लिए बॉबी देओल को मिली मोटी रकम, जानें बाकी Stars की FEES

YRKKH SPOILER: गुस्से में आकर यह कदम उठाएगा अरमान