अनुपमा में ट्विस्ट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि राही की मां माया का सच सामने आने की वजह से प्रेम और राही की शादी टूट गई है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, राही से माफी मांगती है। तभी प्रेम, राही को फोन करेगा और उसे मंदिर में बुलाएगा। हालांकि, उनकी यह बातें गौतम सुन लेगा।
फिर जब राही, मंदिर जाएगी, तो प्रेम उससे शादी करने के लिए कहेगा। ऐसे में राही शॉक में चली जाएगी। इस दौरान प्रेम कहता है कि शादी के बाद सभी लोग मान जाएंगे।
इसके बाद प्रेम, राही के साथ मंडप में बैठ जाएगा, लेकिन जैसे ही शादी की विधियां शुरू हो जाएंगी, तो राही वहां से उठ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ पूरा कोठारी परिवार अनुपमा के पास पहुंच जाएगा।
इस दौरान पराग कोठारी उस पर आरोप लगाएगा कि उसने राही और प्रेम को भगाकर शादी करने के लिए भेजा है। इसके बाद दोनों परिवार मंदिर पहुंच जाएंगे।
वहीं राही, प्रेम को ऐसे शादी न करने की बात समझाएगी, जिससे प्रेम गुस्से में वहां से चला जाएगा। इस दौरान राही फूटफूटकर रोने लगेगी। ऐसे में शो में क्या होगा खास यह देखना दिलचस्प होगा।