ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामे कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान, विद्या और कावेरी से गुस्सा है, क्योंकि दोनों ने उसे बचपन से धोखा दिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
इस शख्स से रिश्ता खत्म कर देगा अरमान
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान गुस्से में आकर विद्या से रिश्ते खत्म कर देगा। यहां तक कि वो वॉलेट से उसकी तस्वीर निकालकर फाड़ देगा। इससे सभी लोग हैरान रह जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
कावेरी रखेगी अरमान के सामने यह शर्त
इसके बाद अरमान, शिवानी को मां का दर्जा देगा। ऐसे में दादी सा कहेंगी कि अगर अरमान ने शिवानी को चुना तो उसे अपने नाम से पोद्दार सरनेम हटाना होगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान लेगा यह फैसाला
कावेरी की यह बात सुनने के बाद अरमान, कावेरी को उसके द्वारा दी गई धन दौलत, नाम सब लौटा देगा और फिर शिवानी और अभीरा के साथ पोद्दार हाउस छोड़ने का फैसला करेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान, अभीरा के साथ यहां होगा शिफ्ट
इस मौके पर रोहित अपने भाई को रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन अरमान एक नहीं सुनेगा। इसके बाद अरमान, अभीरा एक बंजर से मकान में किराए पर शिफ्ट हो जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
वहीं अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान का हौसला बढ़ाने के लिए अभीरा बंजर मकान को आशियाने में बदलने में लग जाएगी। ऐसे में देखना होगा कि इस पर अरमान कैसे रिएक्ट करता है।