YRKKH SPOILER: गुस्से में आकर यह कदम उठाएगा अरमान
Hindi

YRKKH SPOILER: गुस्से में आकर यह कदम उठाएगा अरमान

अरमान को इन लोगों ने दिया धोखा
Hindi

अरमान को इन लोगों ने दिया धोखा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामे कम नहीं हो रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान, विद्या और कावेरी से गुस्सा है, क्योंकि दोनों ने उसे बचपन से धोखा दिया है।

Image credits: Social Media
इस शख्स से रिश्ता खत्म कर देगा अरमान
Hindi

इस शख्स से रिश्ता खत्म कर देगा अरमान

अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान गुस्से में आकर विद्या से रिश्ते खत्म कर देगा। यहां तक कि वो वॉलेट से उसकी तस्वीर निकालकर फाड़ देगा। इससे सभी लोग हैरान रह जाएंगे।

Image credits: Social Media
कावेरी रखेगी अरमान के सामने यह शर्त
Hindi

कावेरी रखेगी अरमान के सामने यह शर्त

इसके बाद अरमान, शिवानी को मां का दर्जा देगा। ऐसे में दादी सा कहेंगी कि अगर अरमान ने शिवानी को चुना तो उसे अपने नाम से पोद्दार सरनेम हटाना होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान लेगा यह फैसाला

कावेरी की यह बात सुनने के बाद अरमान, कावेरी को उसके द्वारा दी गई धन दौलत, नाम सब लौटा देगा और फिर शिवानी और अभीरा के साथ पोद्दार हाउस छोड़ने का फैसला करेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अरमान, अभीरा के साथ यहां होगा शिफ्ट

इस मौके पर रोहित अपने भाई को रोकने की कोशिश करेगा, लेकिन अरमान एक नहीं सुनेगा। इसके बाद अरमान, अभीरा एक बंजर से मकान में किराए पर शिफ्ट हो जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान का हौसला बढ़ाने के लिए अभीरा बंजर मकान को आशियाने में बदलने में लग जाएगी। ऐसे में देखना होगा कि इस पर अरमान कैसे रिएक्ट करता है।

Image credits: Social Media

TMKOC की बबीताजी ने बटन खोल दिए पोज,मुनमुन दत्ता के फोटोशूट ने लगाई आग

8 STARS ने रातों-रात छोड़ा रियलिटी शो, लिस्ट में TOP हीरोइन का भी नाम

YRKKH Tufaan: अरमान को लगा इस चीज का सदमा

TRP REPORT: इस शो ने चटाई Anupamaa को धूल, जानें YRKKH-Jhanak का हाल