ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा चल रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान-अभीरा के सामने खुलासा होता है कि विद्या-दादी सा मिलकर शिवानी को आश्रम में रहने के लिए पैसे भेजते थे।
ये बात सुनकर अरमान हैरान रह जाता है। इसके बाद विद्या इस बात को कबूलेगी कि उसने जानबूझ कर अरमान और शिवानी को एक-दूसरे से दूर रखा है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि विद्या का सच जान अरमान का बुरा हाल हो जाएगा। इस दौरान कावेरी, शिवानी की तुलना नौकरों से कर देगी। ऐसे में अभीरा गुस्से से लाल हो जाएगी।
दादी सा अरमान की आंखों में आंखें मिलाकर पूरा सच बताएंगी। अरमान विद्या से कहेगा कि उसकी वजह से उसने अपनी असली मां और अभिरा को खोया।
कावेरी, अरमान से कहेगी अगर उसने शिवानी को चुना तो उसे अपने नाम से पोद्दार सरनेम मिटाना होगा। इसके साथ ही लॉ फर्म भी छोड़नी होगी।
ऐसे में अरमान, शिवानी का साथ देने का फैसला करेगा। इसके साथ ही वो पोद्दार परिवार की दी हुई धन दौलत को कावेरी के मुंह पर फेंक कर चला जाएगा।