'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा चल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान, शिवानी को पोद्दार हाउस लेकर जाएगा। ऐसे में सभी लोग हैरान रह जाएंगे।
अब शो में दिखाया जाएगा कि इस दौरान सबको पता चल जाएगा कि शिवानी, विद्या की सौतन है। इस दौरान रोहित, अरमान के खिलाफ जाकर विद्या का साथ देगा और शिवानी को खरी खोटी सुनाएगा।
ऐसे में अरमान सबसे कहेगा कि उसकी दो मां हैं। इसके बाद वो कहेगा कि शिवानी पोद्दार हाउस में ही रहेगी। वहीं इस बात से कावेरी गुस्से से लाल हो जाएगी।
वहीं कियारा पग फेरे के लिए पोद्दार हाउस जाना चाहेगी। हालांकि, सवर्णा उसे वहां जाने नहीं देगी। वहीं अभीर भी कियारा को खरी खोटी सुना देगा।
दूसरी तरफ शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, कावेरी और विद्या से कहेगा कि वो और अभीरा तलाक नहीं ले रहे हैं। अरमान की यह बात सुनकर सभी हैरान रह जाएंगे।
इसके बाद अरमान, अभीरा की मांग भरकर उसे गले लगा लेगा। फिर अरमान, अभीरा से कहेगा कि वो उसे कभी नहीं छोड़ेगा। यह बात सुनकर अभीरा इमोशनल हो जाएगी।